चमन शर्मा को मिला शिवरात्रि फोटोग्राफी का पहला अवार्ड

By: Mar 9th, 2018 12:05 am

मंडी – अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर प्रशासन द्वारा पहली बार करवाई गई फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें पहला पुरस्कार चमन शर्मा को निकला है। चमन कई वर्षो से पै्रस छायाकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने देव संस्कृति श्रेणी में 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार जीता है। जबकि शिवरात्रि महोत्सव का सर्वश्रेष्ठ फ ोटो का पुरस्कार विश्व प्रीत सोफ्त को प्राप्त हुआ है । इन्हें भी 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रशासन की तरफ से दिया जाएगा।  उपायुक्त श्रग्वेद ठाकुर ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आयोजित की गई फ ोटोग्राफ ी देवता रथ देवता मुख श्रेणी में यश स्टूडियो को प्रथम पुरस्कार मिला है। उन्होंने बताया कि इसी श्रेणी में  पुष्पराज राणा को द्वितीय पुरस्कार तथा चिन्मय चटर्जी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जबकि कुसुम, रिशभ कटोच, अपूर्वा सेन, मृदुल गुप्ता तथा अक्षय कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। देव संस्कृति वर्ग में चमन शर्मा को पहला, सैठी साब को द्वितीय तथा शंकर ठाकुर को को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जबकि शिप्रा मल्होत्रा, संजू, आर्यमान मल्होत्रा, गितीश चोपड़ा को सांत्वना पुरस्कार दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी में 11000, द्वितीय श्रेणी 7500 और तृतीय श्रेणी 5000 रुपए का नकद इनाम प्रशासन की तरफ से सभी विजेताओं को दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App