तीन चैकपोस्टें…  कैमरों का होगा पहरा

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

केलांग —रोहतांग बहाली के साथ ही लाहुल में तीन अस्थायी पुलिस चैकपोस्ट भी खुल जाएंगी। पुलिस प्रशासन ने ये संकेत दिए हैं कि इसी महीने के अंत या अप्रैल माह के शुरुआत में घाटी में तीन अस्थायी चैकपोस्ट खोल दी जाएंगी। इनमें कोकसर, दारचा व सरचू शामिल हैं। इन चैकपोस्टों में सीसीटीवी की व्यवस्था भी पुलिस प्रशासन करने जा रहा है। लाहुल के दो थानों के हवाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन अब अस्थायी चैकपोस्टों को भी हाईटेक करने में डट गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी का कहना है कि सबसे पहले रोहतांग बहाल होते ही कोकसर में रेस्क्यू चैकपोस्ट की जगह अस्थायी पुलिस चैकपोस्ट स्थापित कर दी जाएगी। इसके बाद दरचा में चैकपोस्ट को स्थापित कर दिया जाएगा। यही नहीं, केलांग-लेह सड़क बहाल होते ही सरचू में भी  अस्थायी चैकपोस्ट खोल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था की जाएगी कि सभी चैकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पुलिस कप्तान का कहना है कि रोहतांग बहाली के साथ जिला में सैलानियों की चहल कदमी भी बढ़ जाती है। इनमें खासकर विदेशी सैलानी मनाली से लेह के लिए बाइक राइड करते हुए पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि जहां इस बार पुलिस वाले सैलानियों का दोस्त बनकर उनकी हर तरह से सहायता करेंगे, वहीं घाटी के सभी चैकपोस्टों पर इनका रिकार्ड भी रखा जाएगा। श्री धर्माणी ने कहा कि घाटी में अधिक समय बर्फ रहती है, जिस कारण यहां सर्दियों में सैलानी नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि रोहतांग बहाल होते ही घाटी में लोगों की अवाजाही भी बढ़ जाती है। लाहुल में पुलिस प्रशासन पहले ही साफ कर चुका है कि इस बार पुलिस की विशेष गश्त घाटी में रहेगी, लेकिंन अब अधिकारियों ने अस्थायी  पुलिस चैकपोस्टों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है। इन के माध्यम से जहां घाटी में कब और कितनी गाडि़यों ने प्रवेश किया ये असानी से पता चल सकेगा, वहीं शरारती तत्वों पर भी नकेल कसने के लिए इन पुलिस चैकपोस्टों पर लगने वाले सीसीटीवी खासे लाभदायक साबित होंगे। प्रशासन अब रोहतांग दर्रे और केलांग लेह मार्ग की बहाली का इंतजार कर रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी का कहना है कि लाहुल-स्पीति में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। अस्थायी चैकपोस्टों को लेकर रूप-रेखा तैयार कर ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App