तीन नटवर लाल अंदर  

By: Mar 31st, 2018 12:05 am

खुद को हिमाचल पुलिस का अफसर बताकर करते थे लूटपाट, गगरेट पुलिस के जाल में फंसे

गगरेट  – हिमाचल पुलिस के अधिकारी बनकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के चलते गगरेट पुलिस ने स्थानीय कस्बे के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उक्त युवक रात के अंधेरे में खुद को सीआईए स्टाफ के अधिकारी बताकर राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। एक युवक ने गुरुवार रात्रि भी उससे लूटपाट करने की शिकायत पुलिस से की थी। इस शिकायत के आधार पर गगरेट पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनसे कुछ मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गगरेट में एक निजी कंपनी से प्रशिक्षण लेने आए पंजाब के गुरप्रीत सिंह व डा. बीआर अंबेडकर बहुतकनीकी संस्थान के एक छात्र ने पुलिस के पास तहरीर दी थी कि उनके साथ सीआईए स्टाफ के अधिकारी बताकर तीन युवाओं ने न सिर्फ मोबाइल फोन छीन लिए बल्कि नकदी भी छीन ली। इस शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने उन युवकों को डिटेन किया तो कई और शिकायतकर्ता सामने आ गए। जिन्होंने भी इसी तरह की शिकायतें पुलिस से कीं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि रात के समय बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा के समीप उक्त युवक पीपल के पेड़ के नीचे अनाधिकृत तरीके से नाका लगा लेते हैं और आने-जाने वालों को सीआईए स्टाफ के अधिकारी बताकर तंग करते हैं। एक शिकायतकर्ता के अनुसार गुरुवार रात्रि जब वह उधर से गुजर रहा था कि उक्त युवाओं ने उसे भी सीआईए स्टाफ का अधिकारी बताकर रोक लिया और तलाशी के नाम पर उसका मोबाइल फोन व नकदी छीन ली। जब उसने इसे वापस करने को कहा तो उसे धमका कर वहां से भगा दिया। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने हिमांशु उर्फ कमांडो पुत्र दिनेश कुमार, मनोज उर्फ पहाड़ू पुत्र विजय कुमार व नितिश उर्फ नन्नू पुत्र पवन कुमार सभी निवासी गगरेट के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनसे कुछ मोबाइल फोन व नकदी बरामद कर ली है। एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन छानबीन जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App