दोपहर 12 बजे…अंधेरे में लुप्त हुआ हमीरपुर

By: Mar 16th, 2018 12:07 am

आसमान पर छाए घनघोर बादलों ने बरसाई राहत की बौछारें, गेहूं के लिए मानी जा रही संजीवनी

हमीरपुर  – गुरुवार दोपहर 12 बजे पूरे हमीरपुर में अंधेरा छा गया। आसमान में घनघोर बादलों के बीच आसमानी बिजली ने लोगों की सांसे रोक दीं। दिन के समय भी बाजारों में लाइट्स जल उठीं, तो वाहन चालक भी हैड लाइट्स जलाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़े। लंबे इंतजार के बाद जिलाभर में झमाझम बारिश हुई है। गुरुवार दोपहर शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी थोड़ी देर बाद तेज बारिश में तबदील हो गई। बारिश से फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया व पारा लुढ़क गया है। धीरे-धीरे जा चुकी सर्दी की वापसी करवाने वाली यह बारिश रबी की फसलों, गेहूं व सब्जियों के लिए बेहद फायदेमंद रही। जिला भर में दोपहर को झमाझम शुरू हुई बारिश का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। इससे एक बार फिर ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है, तो बारिश गेहूं की फसल के लिए अमृत बन बरसी है। बारिश के चलते गुरुवार को बाजारों में सुनसानी देखने को मिली। किसानों के मुताबिक बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है, लेकिन मटर व चना आदि की फसल के लिए इससे नुकसान हो सकता है। मौसम के बिगड़ने से जिला भर में पारा लुढ़क गया है। जिला में ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App