नालागढ़ में बनेंगे आधुनिक तीन शौचालय

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

नालागढ़— नालागढ़ शहर में अब आधुनिक सुविधाओं वाले सुलभ कंपनी के तीन शौचालयों का निर्माण होगा। नगर परिषद द्वारा ऐसी प्रोपोजल बीबीएनडीए को भेजी गई है, जिसके तहत परिषद इन शौचालयों के लिए भूमि मुहैया करवाएगी, जबकि इनके निर्माण की धनराशि बीबीएनडीए खर्च करेगा। बीबीएनडीए ने परिषद की इस प्रोपोजल पर हामी भर दी है और जल्द ही तीन नए मॉड्रन सुविधाओं से लैस शौचालय लोगों को मुहैया होंगे। यह नए सुलभ कंपनी के शौचालय नालागढ़ बस अड्डे, रोपड़ मार्ग पर गांधी ट्रांसपोर्ट नगर और शहर के मध्य बाबा बर्फानी चौक के समीप इनका निर्माण होगा। यह तीनों ही ऐसे स्थल है, जहां पर लोगों की अत्यधिक आवाजाही रहती है। जानकारी के अनुसार अब परिषद क्षेत्र के तहत नालागढ़ शहर में तीन नए शौचालयों का निर्माण होगा। यह तीनों की शौचालय सुलभ कंपनी द्वारा बनेंगे, जिनकी देखरेख का जिम्मा सुलभ कंपनी अपनी ओर से करेगी। इसके लिए जमीन का प्रावधान नगर परिषद नालागढ़ करेगी, जबकि बीबीएनडीए इनके निर्माण पर धनराशि खर्च करेगी। नालागढ़ शहर के बस अड्डे में परिषद का एक शौचालय है, लेकिन यह शौचालय आज आबादी के अनुरूप काफी छोटा पड़ गया है। यहां प्रतिदिन सरकारी व निजी करीब 500 बसों की आवाजाही होती है और प्रतिदिन लोग नालागढ़ मुख्यालय को आते हैं। ऐसे में यहां सुलभ शौचालय बनने से लोगों को शौच आदि जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि परिषद क्षेत्र में तीन सुलभ कंपनी के शौचालय बनाने संबंधी प्रस्ताव बीबीएनडीए को स्वीकृति के भेजा गया है और इसके लिए जगह परिषद मुहैया करवाएगी। बीबीएनडीए के सीईओ केसी चमन ने कहा कि परिषद की इस प्रोपोजल के तहत शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App