नौ को छेड़ेंगे संयुक्त स्वच्छता अभियान

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

सरकाघाट —उपमंडल मुख्यालय पर स्थित संयुक्त कार्यालय भवन की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसडीएम श्रवण मांटा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त कार्यालय में स्थित सभी कार्यालयों के लिए निर्धारित कमरों और बरामदों एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था बारे चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम ने इस बात को गंभीरता से लिया कि भवन की सफाई व्यवस्था बदहाल है और इसके शौचालयों में भारी गंदगी का आलम है। इस बात पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने सहमति जताई और बताया कि मुख्य बाजार में शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण बाजार के लोगों द्वारा भी इनका उपयोग किया जाता है और विभागों के पास न तो बजट प्रावधान है और न ही सफाई कर्मचारियों के पद सृजित हैं। बैठक में इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया गया कि भवन के टॉप फ्लोर पर कुछ विभागों के सेवादार अपने कार्यालयों के कूड़ा फेंक देते हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब सरकार से बजट प्रावधान करवाकर टॉप फ्लोर पर आठ स्टोर निर्मित किए जाएंगे और वहां पर विभाग अपने फालतू सामान को भी रख सकेगा। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके कार्यालयों में अनुपयोगी फाइल्स और फर्नीचर को वीड आउट किया जाए। उन्होंने सभी उपमंडल पर स्थित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का ब्यौरा भी शीघ्र मांगा। इस बात पर भी सभी अधिकारियों ने सहमति जताई कि नौ मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से पहले सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में आएंगे और सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि संपूर्ण भवन को स्वच्छ रूप दिया जा सके। सभी विभागों के अधिकारियों को यह भी कहा गया कि सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यक सामग्री आठ मार्च को ही खरीद कर अपने पास रख ली जाए।  बैठक में तहसीलदार विजय कुमार, डीएसपी चंद्र पाल सिंह, बाल विकास एवं महिला कल्याण अधिकारी आरआर भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र जुबलानी, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से अनिल शर्मा व कोषाधिकारी बीपी खजुरिया उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App