पीडब्ल्यूडी को मिलेंगे बड़े साहब

By: Mar 7th, 2018 12:20 am

विभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू, ईएनसी के साथ चीफ इंजीनियर के पदों के लिए होगी डीपीसी

शिमला— लोक निर्माण विभाग में बड़े पदों पर अधिकारियों को जल्द ही पदोन्नति होगी। विभाग में ईएनसी के पद के अलावा चीफ इंजीनियर के पदों के लिए डीपीसी करवाई जा रही है। विभाग में ईएनसी-क्वालिटी कंट्रोल के पद पर वरिष्ठ चीफ इंजीनियर को पदोन्नत किया जाना है, जबकि इसके बाद खाली पड़ने वाले चीफ इंजीनियर के पद पर भी वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाएगी। इसके चलते विभाग ने इन पदों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में ईनसी क्वालिटी कंट्रोल का पद खाली है। इस पद पर तैनात बीएस चौहान बीते 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। ऐसे में इस पद पर चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारी को तैनात किया जाना है। हालांकि ईएनसी क्वालिटी कंट्रोल के पद को फिर से एक्सटेंड नहीं किया गया है, लेकिन देर-सवेर सरकार इसको लेकर कोई फैसला ले सकती है। अभी तक ईनएसी क्वालिटी कंट्रोल के पद पर एक साल के लिए अस्थायी तौर पर नियुक्ति दी जाती रही है। बताया जा रहा है कि इस पद के लिए इस साल 31 मार्च तक एक्टेंशन पूर्व सरकार द्वारा दी गई थी, लेकिन बीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद करीब एक माह पहले ही यह पद खाली हो गया। इसके चलते कुछ दिन पहले यह मामला कैबिनेट में गया था, लेकिन सरकार ने इस पद को एक्टेंशन नहीं दी। अब इस पद के लिए डीपीसी करवाई जाएगी। इस पद के लिए विभाग में चीफ इंजीनियर साउथ के पद पर तैनात एके चौहान नाम सबसे आगे हैं। कुल मिलाकर एक दर्जन अधिकारियों के नाम सरकार के पास डीपीसी के लिए भेजे गए हैं। इनमें चीफ इंजीनियर के साथ-साथ वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता शामिल हैं।

कौन सा अफसर, कहां हो सकता है प्रोमोट

ईएनसी पद के लिए करवाई जा रही डीपीसी में एके चौहान के साथ चीफ इंजीनियर हमीरपुर के पद पर तैनात बीआर धीमान, धर्मशाला स्थित चीफ इंजीनियर एसके गंजू और चीफ इंजीनियर पीएमजीएसवाई (मुख्यालय) एके अबरोल के नाम को भी शामिल किया गया है। इन अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ एके चौहान हैं। अशोक चौहान के ईएनसी बनने पर चीफ इंजीनियर का एक पद यह भी खाली हो जाएगा। इसके साथ ही विभाग द्वारा चीफ इंजीनियर के पद के लिए भी डीपीसी साथ में ही करवाई जा रही है। एके चौहान की रिटायरमेंट इस साल दिसंबर में है। इनके साथ ही एसके गंजू इस साल ही सितंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिससे यह पद भी खाली हो जाएगा। इसके चलते चीफ इंजीनियर के दो पदों के लिए विभाग द्वारा साथ में ही डीपीसी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App