बसदेहड़ा में कालेज खोलना बना चैलेंज

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

 

 मैहतपुर —पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बसदेहड़ा में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा केवल घोषणा बनकर रह गई है। डिग्री कालेज के लिए भूमि अभाव के कारण नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के लिए गले की फांस से कम नहीं है। नया कालेज खोलने की औपचारिकताओं को लेकर मंगलवार को एक सरकारी प्रतिनिधि मंडल ने नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के पदाधिकारियों के साथ इस संदर्भ में विचार-विमर्श किया। जानकारी के अनुसार नया सरकारी कालेज खोलने के लिए निर्धारित मानदंडों के तहत 50 कनाल भूमि का होना जरूरी है। वर्तमान में नगर परिषद क्षेत्र में इतनी मात्रा में सरकारी भूमि के अभाव के कारण भविष्य में सरकारी कालेज खोलने का मामला अधर में लटक सकता है। नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश काकू ने बताया कि धार्मिक संस्थाओं की भूमि उनकी निजी भूमि है। इन पर सरकारी हक नहीं जताया जा सकता। इस कारण नए कालेज को खोलने के लिए तकनीकी पेंच फंसने के कारण नगर परिषद के पदाधिकारी इस समस्या का हल निकालने के लिये विचार-विमर्श करने के लिए एक बैठक का आयोजन करेंगे।  नगर परिषद के पास कोई सरकारी भूमि इतनी मात्रा में उपलब्ध है तो इस संदर्भ में नगर परिषद ने राजस्व विभाग को एक पाती भी भेजी है। इसमें नगर परिषद क्षेत्र में अगर कोई सरकारी भूमि इतनी मात्रा में है तो इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। इस संदर्भ में नगर परिषद अध्यक्षा मंजु चंदेल ने सरकारी प्रतिनिधि मंडल को एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें वर्तमान में भूमि की उपलब्धता संबधी जानकारी भी दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App