बोझ का दिख रहा है असर

By: Mar 15th, 2018 12:06 am

विराट कोहली बोले, अब शरीर की जरूरत को समझने का वक्त

मुंबई— दुनिया के फिट क्रिकेटरों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्वीकार किया कि अब समय आ गया है, जब वह अपने शरीर की जरूरत को समझे और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कार्यभार का प्रबंधन करें। कोहली को श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय ट्वेंटी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। कोहली ने ‘टिसो’ ब्रांड की घड़ी के प्रोमोशनल कार्यक्रम के मौके पर कहा कि शारीरिक रूप से कुछ हल्की-फुल्की चोट हैं, मैं इनसे उबर रहा हूं। वर्कलोड ने थोड़ा असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब मुझे ज्यादा सतर्क होना होगा कि मैं अपने शरीर, दिमाग और क्रिकेट के साथ कैसे आगे बढ़ूं। उन्होंने कहा कि ब्रेक उन्हें नई चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए उबरने में मदद कर रहा है, जिसकी शुरुआत आईपीएल से होगी। कोहली ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए इस तरह का समय काफी अहम है। मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे किसी भी चीज की कमी नहीं खल रही है, क्योंकि मेरे शरीर को वाकई इसकी जरूरत थी। हालांकि मैं मैचों पर नजर लगाए हूं, लेकिन मैं इस समय मैच नहीं देख रहा हूं और ऐसा नहीं लग रहा है कि मुझे मैदान पर होना चाहिए था, क्योंकि मैंने अपने शरीर की जरूरत को महसूस करना शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App