भरमौर में बनेगा जनजातीय भवन

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

भरमौर —उपमंडल मुख्यालय में तीस लाख की लागत से जनजातीय भवन का निर्माण करवाया जाएगा। यह बात विधायक जियालाल कपूर ने कही। उन्होंने कहा कि जनजातीय भवन के निर्माण के लिए उपमंडलीय प्रशासन को जगह चिन्हित करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। वह शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र चंबा की ओर से डा. यशवंत परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के सहयोग से चौरासी मंदिर परिसर में आयोजित किसान-बागबान जागरूकता शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने किसानों व बागबानों का आह्वान किया कि वे पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत फसलों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए आगे आएं और केंद्र व प्रदेश सरकार प्रायोजित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट को जनहितकारी बताते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि भरमौर मुख्य मार्ग को सुधारा जाएगा।  भरमाणी माता मंदिर मार्ग को भी चकाचक किया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे़। जियालाल कपूर ने कहा कि हलके में बदला-बदली की भावना से कार्य नहीं किया जाएगा, बल्कि अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से सरकारी योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन कर हर पात्र तक लाभ पहुंचाया जाएगा। इससे पहले कृषि वैज्ञानिक डा. केहर सिंह ठाकुर ने विधायक का शिविर में बतौर मुख्यातिथि पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने विधायक को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। शिविर में कृषि विभाग के एसएमएस ईश्वर चंद ठाकुर व बागबानी विभाग के एसएमएस राजेश चौधरी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डा. संतोष कुमारी ने पौधा किस्म व कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम पर जानकारी बांटी। विधायक ने कृषि विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर भरमौर भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश, महामंत्री राकेश जरयाल, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार व बीडीसी चेयरमैन नीलम देवी के अलावा अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App