भरौरी में 20 घंटे तक ब्लैक आउट

By: Mar 5th, 2018 12:05 am

धर्मपुर —धर्मपुर विस क्षेत्र की बात करें तो यहां बिजली का जाना आम बात है, जिसमें कभी 33 केवी को आने वाली लाइन में खराबी पड़ जाती है या फिर 33 केवी से आगे जानी लाइनों में कभी भी खराबी आ सकती है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है, लेकिन सरकार ने अभी तक इसके स्थायी हल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।  ऐसा ही वाकया शनिवार को क्षेत्र में हुई बारिश व तूफान होने पर हुआ शनिवार को करीब पांच बजे धर्मपुर से छपाणु ट्रांसफार्मर के लिए आने वाली एचटी लाइन की तार टूट गई और इससे भरौरी पंचायत के कई गांव गलू, करोला, भरौरी, जागणा, खोली, बरतो, भलवाण, व धर्मपुर पंचायत के छपाणु अंधेरे में डूब गए। जहां 20 घंटे बिजली बाधित रही और विभाग रविवार को दोपहर करीब 12 बजे इस बिजली आपूर्ति को बहाल कर पाया है, जिससे लोगों को रात तो अंधेरे में ही काटनी पड़ी, वहीं रविवार को बिजली के आने का घंटों इंतजार करना पड़ा। उसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है। इससे बिजली विभाग के करीब 400 उपभोक्ताओं को यह परेशानी झेलनी पड़ी है। भरौरी पंचायत के प्रधान विनोद शर्मा, राकेश कुमार, संजीव कुमार, नरेंद्र, बबलू गिरी, ब्यास देव, कांता, मीना आदि ने सरकार से बार-बार जा रही बिजली का स्थायी हल निकालने की मांग की है और साथ यह मांग की है कि धर्मपुर में जल्द 132 केवी सब स्टेशन बने, ताकि लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके। इस बारे में वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल धर्मपुर एसआर गर्ग ने कहा कि तूफान के कारण बिजली की तार टूटने से यह समस्या आई थी, जिसे रविवार को ठीक करके बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App