भुंतर में अब दो नहीं, तीन उड़ानें

By: Mar 26th, 2018 12:01 am

हवाई अड्डे के लिए हर रोज डेकन इयरलाइंज भी भेजेगी विमान

 केलांग – भुंतर हवाई अड्डे पर अब दो नहीं, तीन उड़ानें रोजाना होंगी। इंडियन एयरलाइंज के अलावा अब डेकन एयरलाइंज का 19 सीटर छोटा विमान भी भुंतर हवाई अड्डे पर लैंड होगा। इंडियन एयरलाइंज के 72 सीटर वाला बड़ा विमान जहां दिल्ली से भुंतर, भुंतर से चंडीगढ़ के लिए दिन में दो बार उड़ानें भरता है, वहीं अब समर सीजन को ध्यान में रखते हुए डेकन एयरलाइंज भी दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे के लिए सुबह 11:05 बजे उड़ान भरेगा और 12:20 बजे भुंतर हवाई अड्डे पर लैंड कर जाएगा। यह फ्लाइट दिल्ली के लिए 12:55 बजे भुंतर से दिल्ली वापस लौटेगी। भुंतर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एए अंसारी ने कहा कि भुंतर हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या भी बढ़ गई है। अब रोजाना तीन उड़ानें भुंतर हवाई अड्डे के लिए होंगी। हवाई अड्डा प्रबंधन के पास डेकन एयरवेज का शेड्यूल पहुंच चुका है। ये उड़ानें 25 मार्च से शुरू की जानी थीं, लेकिन किसी कारणवश उड़ान रविवार को शुरू नहीं हो सकी है। उम्मीद है कि अगामी दो दिनों के भीतर डेकन एयरवेज की नियमित उड़ान दिल्ली से भुंतर शुरू हो जाएगी। श्री अंसारी का कहना है कि भुंतर हवाई अड्डे पर सैलानियों का स्वागत कुल्लवी संस्कृति के साथ किया जाएगा। वहीं भुंतर हवाई अड्डा प्रबंधन ने जहां परिसर में समर सीजन से पहले कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इनमें जहां बूम वैरियर लगाए गए हैं, वहीं परिसर में फ्लाइट डिस्प्ले स्क्रीन स्थापित कर दी गई है। इस स्क्रीन में हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ानों का शेड्यूल के साथ-साथ कौन सी उड़ान कहां के लिए होगी, इसका पूरा ब्यौरा उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की भी शौचालयों में विशेष व्यवस्था की गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App