मंडी के 170 स्कूल डिफाल्टर

By: Mar 9th, 2018 12:05 am

मंडी – शिक्षा विभाग ने मंडी जिला के करीब 170 स्कूलों को सर्विस बुक अपडेट करने व स्कूल मुखियाओं द्वारा सत्यापित न करने पर डिफाल्टर घोषित कर दिया है। विभाग द्वारा स्कूल मुखियाओं एवं संबंधित स्कूल के अधीक्षकों को कर्मचारियों की सर्विस बुक में चल रही खामियों को सुधारने व  अपडेट करने के निर्देश कई बार दे चुका है। विभाग द्वारा कार्य को पूरा करने की अवधि दो माह पूर्व खत्म हो चुकी है। लेकिन मंडी जिला के 150 वरिष्ठ माध्यमिक व 20 उच्च पाठशालाओं के करीब 600 कर्मचारियों सर्विस बुक को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया है। उक्त कार्य संबंधित स्कूलों के स्कूल मुखियाओं एवं अधीक्षकों द्वारा किया जाना है। विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए उक्त कार्य को नौ मार्च तक पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके उपरांत स्कूल मुखियाओं पर विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। विभाग  ने उक्त कार्य के दोषी पाए स्कूलों की लिस्ट अपनी बेवासाईट में  अपलोड कर दी है।  बता दें कि मंडी जिला के 420 हाई व वरिष्ठ स्कूलों के शिक्षक सहित अन्य कर्मचारी (पीआईएमएस) पर्सनल इनफॉरमेशन मैनेजमैंट सिस्टम में कोड को वैरीफाई (सत्यापित) करवाने में लापरवाही बरत रहे है। जिसके चलते कर्मचारियों को  सर्विस बुक ऑनलाईन अपडेट नहीं हो पाई है। इनमें से करीब 170 स्कूलों के कर्मचारी अपनी सर्विस बुक में अपना पता, सर्विस की वैरीफिकेशन, जवनिंग तिथि को सही नहीं कर पाए हैं। इस लापरवाही के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। नौ मार्च के उपरांत विभाग अलग-अलग स्कूल पर व्यक्तिगत कार्रवाई करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App