मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी

By: Mar 16th, 2018 12:07 am

हमीरपुर में सीटू से संबंधित मजूदरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हमीरपुर  – सीटू की अखिल भारतीय कमेटी व अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर गुरुवार को सीटू से संबंधित मजदूरों ने मांगों को लेकर हमीरपुर में प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की। मजदूरों ने बारिश के बावजूद गांधी चौक पर प्रदर्शन किया। इसे सीटू के राष्ट्रीय सचिव डा. कश्मीर सिंह ठाकुर, प्रताप राणा, जोगिंदर, रंजन शर्मा, भारतीय जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष अनिल मनकोटिया व सुरेश राठौर ने संबोधित किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की। सीटू ने मांग की है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार मजदूरों का वेतन 18 हजार किया जाए। सीटू नेताओं ने मांग की है कि  केंद्र सरकार सरकारी उद्यमों को बेचने की नीति तुरंत वापस ले। ठेका प्रथा और आउटसोर्स प्रथा को तुरंत समाप्त किया जाए। तमाम मजदूरों व कर्मचारियों को उन विभागों में रेगुलर किया जाए। नई पेंशन स्कीम को तुरंत खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। आंगनबाड़ी व हेल्पर आशा वर्कर्ज व मिड-डे मील वर्कर्ज को भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। उन्होंने मांग की कि सभी मजदूरों को पेंशन दी जाए। प्रदेश के लिए मनरेगा का बजट बढ़ाया जाए। मनरेगा की मजदूरी 300 रुपए दैनिक की जाए। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए समान काम व समान वेतन के फैसले को लागू करे। यदि केंद्र सरकार ने उपरोक्त मांगों को स्वीकार नहीं किया तो देश भर के करोड़ों मजदूरों की संयुक्त ट्रेड यूनियनों के बैनर तले अनिश्चितकाल हड़ताल की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App