मिड-डे मील वर्कर्ज की दिक्कतों पर चर्चा

By: Mar 5th, 2018 12:01 am

शाहतलाई – मिड-डे मील वर्कर यूनियन (इंटक) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शाहतलाई में प्रदेश संयोजक भगत सिंह वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मिड-डे मील वर्कर को पेश आ रही परेशानियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल ठाकुर, जिला प्रधान सीता देवी, झंडूता ब्लॉक की प्रधान ममता देवी शर्मा, कश्मीरा देवी, प्रदेश सहसंयोजक सतपाल शर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक में मांग की गई कि मिड-डे मील वर्कर को 18 हजार वेतन दिया जाए, वर्करों की छंटनी बंद की जाए, सप्ताहिक अवकाश के साथ राष्ट्रीय अवकाश का वेतन न काटा जाए व अन्य कर्मचारियों की तरह ईपीएफ काटा जाए। बैठक में फैसला लिया गया कि इन समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App