मिनर्वा में एंटे्रंस टेस्ट पहली को

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

 घुमारवीं —सफलता का पर्याय बन चुके घुमारवीं के मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में प्रवेश के लिए पहली अप्रैल (रविवार) को एंट्रेंस टेस्ट होगा। इस दिन परीक्षा देने से वंचित रहने वाले बच्चे पांच व आठ अप्रैल को भी प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे। पहली अप्रैल को प्रवेश परीक्षा देने वाले बच्चों का परिणाम तीन अप्रैल को स्कूल की वेेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा। जहां से बच्चे परिणाम देखकर स्कूल में प्रवेश ले सकेंगे। परीक्षा में मैरिट के आधार पर ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिलेगा। जबकि 25 प्रतिशत गरीब वर्ग के बच्चों को भी स्कूल में दाखिल देने का प्रावधान किया गया है। एंट्रेंस टेस्ट में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा 25 अंकों की होगी। छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा 35 अंकों की तथा जमा एक की परीक्षा में 60 अंकों तथा जमा दो की परीक्षा में 45 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। एंट्रेंस टेस्ट में मैथ, साइंस, हिंदी व अंग्रेजी व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि प्लस टू कक्षा के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा मैथ व बायो में किसी एक विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल ने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट के लिए स्कूल प्रबंधन ने सभी तैयारियां कर ली है।

मिनर्वा बोर्ड परीक्षा में रच चुका है इतिहास

मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 2016-17 के परीक्षा परिणाम में इतिहास रच चुका है। दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में स्कूल के दस बच्चों ने बोर्ड की टॉप टेन सूची में स्थान पाया था। इसमें स्कूल की दो छात्राएं पहले स्थान पर रही थी। स्कूल के बच्चे वर्ष 2006 से लगतार बोर्ड की वरीयता सूची में स्थान हासिल कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App