मुस्कान का सोने पर निशाना

By: Mar 29th, 2018 12:07 am

जूनियर शूटिंग वर्ल्डकप में भारत को 22 पदक, दूसरा स्थान

सिडनी— भारत की 15 वर्षीय मुस्कान भानवाला ने बुधवार को आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप के आखिरी दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिला दिया, इसी के साथ युवा निशानेबाज़ों के यादगार प्रदर्शन की बदौलत भारत टूर्नामेंट में नौ स्वर्ण सहित 22 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा। आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में भारतीय खिलाडि़यों ने फिर से कमाल का प्रदर्शन किया और आखिरी दिन मुस्कान के स्वर्ण सहित उसने कुल नौ स्वर्ण पदक जीते, वह पांच रजत और आठ कांस्य सहित कुल 22 पदक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। चीन ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी और नौ स्वर्ण, आठ रजत और आठ कांस्य सहित कुल 25 पदक लेकर वह शीर्ष पर रहा। इटली तीन स्वर्ण लेकर तीसरे नंबर पर रहा। युवा भारतीय निशानेबाज़ मुस्कान ने अपने भाई और दो दिन पहले टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले निशानेबाज अनीश की ही तरह अपना बेहतरीन खेल दिखाया। गत वर्ष विश्वकप में पदक से चूकीं मुस्कान ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चीनी खिलाड़ी के साथ हमवतन मनु भाकर को भी पछाड़ा। हरियाणा की मनु इस महीने आईएसएसएफ टूर्नामेंट में छह स्वर्ण जीत चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App