रूदाणा को सड़क के दर्शन

By: Mar 4th, 2018 12:09 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के गिरिपार के आंजभोज क्षेत्र के रूदाणा गांव में होली का जश्न उस समय दोगुना हो गया, जब गांव में सड़क पहुंच गई। जेसीबी मशीन जैसे ही सड़क बनाते हुए गांव में पहुंची तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे। उन्होंने जेसीबी चालक का एक बड़े नेता की तरह स्वागत किया। करें भी क्यों न आजादी के 70 साल बाद गांव में सड़क जो पहुंची है। जानकारी के मुताबिक भरली से रूदाणा के लिए निर्माणाधीन इस सड़क का निर्माण कार्य पिछले काफी समय से अधूरा था। इसमें कुछ जमीनी अड़चनें आ गई थी। इस सड़क के निर्माण के लिए बनौर गांव के निवासी हिरदा राम चौहान ने अपनी जेसीबी दी। रूदाणा गांव के सुमेर चंद भंडारी ने जेसीबी के लिए तेल उपलब्ध करवाया। ग्रामीणों ने अपनी उपजाऊ जमीन सड़क बनाने के लिए दी। सबके सहयोग से अब गांव तक सड़क पहुंच गई। रूदाणा गांव के लिए पहले सुनोग गांव से सड़क बन रही थी, लेकिन वहां से ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद के कारण सड़क नहीं बन पाई। इसके बाद इस सड़क को दूसरे गांव भरली से होकर बनाया गया। यहां से सड़क का निर्माण हो गया। अब सभी के प्रयासों से सड़क गांव तक पहुंच गई है। अब इस अधूरी सड़क का निर्माण पूरा होने से लोगों ने गांव में जश्न मनाया। रूदाणा गांव के युवा विजेंद्र भंडारी ने बताया कि कुछ साल पहले रूदाणा गांव के लिए भरली से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन जमीनी अड़चनों के कारण सड़क गांव तक नहीं पहुंच पाई थी। यह सड़क गांव से एक किलोमीटर की दूरी तक बनी थी, जिस कारण ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचाने के लिए फसलों को खच्चरों पर ढोना पड़ता था। जब खच्चर नहीं मिलती थी तो अपनी पीठ पर सड़क तक पहुंचना पड़ता था। इसके अलावा बाजार से सामान लाने में भारी परेशानी होती थी।  उन्होंने कहा कि गांव में शादी समारोह के दौरान भी लोगों को सामान लाने के लिए बहुत मुश्किलें होती थी, लेकिन अब यह परेशानी दूर हो गई है। उन्होंने बताया कि जैसे ही होली के दिन शुक्रवार को जेसीबी सड़क बनाकर गांव तक पहुंची युवाओं ने खूब जश्न मनाया। अब यह सड़क मंदिर व स्कूल तक भी पहुंच गई है। ग्रामीण गांव में सड़क पहुंचने पर काफी खुश है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App