लाडा पर तीखी बहस

By: Mar 16th, 2018 12:10 am

शिमला— सदन में गुरुवार को लोकल एरिया डिवेलपमेंट अथारिटी पर सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच प्रश्नकाल के दौरान तीखी बहस देखने को मिली। विधायक जगत सिंह नेगी के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाना मौजूदा सरकार का कभी भी मकसद नहीं हो सकता, मगर जो इतिहास कांग्रेस रचती रही उसे न भूलें कि कैसे मुख्यमंत्री व मंत्रियों की मौजूदगी में विधायक जलील होते रहे। पूर्व सरकार यह बताए कि जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति में कांग्रेस विधायक को अपनी ही सरकार के दौरान लाडा का चेयरमैन क्यों नहीं बनाया गया। वहां डीसी को इसका अध्यक्ष क्यों बनाया गया। बावजूद इसके उन्होंने आश्वस्त किया कि इस बारे में गंभीरता से विचार किया जाएगा। किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी का का सवाल था कि क्या लाडा में व्याप्त इस स्थिति की सरकार समीक्षा करेगी।

श्रीरेणुका विकास बोर्ड बालासुंदरी मंदिर का क्या

विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने भी इस सवाल पर कह दिया कि रेणुका विकास बोर्ड में विधायक अध्यक्ष नहीं है। यहां तक कि बालासुंदरी मंदिर ट्रस्ट में सदस्य तक नहीं, जबकि वह भी नाहन क्षेत्र के विधायक हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App