लाहुल-स्पीति में न फ्लाइंग…न ही कैमरे

By: Mar 19th, 2018 12:05 am

 केलांग —प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में लाहुल-स्पीति के परीक्षा केंद्र अभी भी सीसीटीवी की सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। बजट के अभाव के कारण शिक्षा बोर्ड की मुहिम लाहुल में कामयाब होती नजर नहीं आ रही है। जिला के दस परीक्षा केंद्रों में मात्र दो ही ऐसे केंद्र हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। सीसीटीवी की सुविधा से लैस उदयपुर व त्रिलोकनाथ परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जहां  बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों पर कैमरे की नजर भी है। जिला के अन्य आठ परीक्षा केंद्रों में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है। विभाग के अधिकारी बजट का न होना इसका कारण बता रहे हैं। यही नहीं बोर्ड परीक्षाओं के चलते अभी तक विभाग का उड़नदस्ता एक भी नकलची को दबोच नहीं पाया है। जानकारी के अनुसार लाहुल में इस बार दसवीं की परीक्षा में करीब 180 छात्र बैठे हैं, वहीं जमा दो में यह आंकड़ा 200 के करीब है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घाटी में छात्रों की संख्या काफी कम रह गई है। ऐसे में एक-दो परीक्षा केंद्रों को छोड़ दें तो अधिकतर केंद्रों में छात्रों की संख्या न के बराबर रहती है। अधिकारी यह तर्क दे रहे हैं कि छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं है, इसलिए सीसीटीवी कैमरों की कुछ खास जरूरत नहीं रहती। बात कुछ भी हो लाहुल में प्रदेश शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था न होना एक बड़ी चूक माना जा सकता है। प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने जहां राज्य के अन्य जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर नया प्रयोग किया है, वहीं लाहुल में बोर्ड की इस मुहिम को अब तक पूरी तरह शुरू ही नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार विभाग ने स्कूलों के मुखियाओं को पहले ही ये आदेश दे दिए थे कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कर लें, लेकिन विभाग के इन आदेशों को स्कूल मुखियाओं ने यह कह कर टाल दिया कि स्कूलों के पास बजट का अभाव है। ्र

जिला के ये हैं दस परीक्षा केंद्र…

लाहुल के दस परीक्षा केंद्रों में तिंगरेट,उदयपुर, त्रिलोकनाथ, जाहलमा, लोट, केलांग, कोलंग, गोंदला, सिस्सू व तिंदी शामिल हैं। इन केंद्रों में उदयपुर व त्रिलोकनाथ परीक्षा केंद्र में ही सीसीटीवी कैमरे की सुविधा है। बजट की कमी के कारण कैमरे नहीं लगा पाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App