वतन लौटेंगे ओमान में फंसे सौ कामगार

By: Mar 20th, 2018 12:01 am

ऊना – अरब कंट्री ओमान में एक निजी कंपनी की तानाशाही के चलते चंगुल में फंसे दो हिमाचली युवकों सहित करीब 100 कामगारों की वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है। दो हिमाचली युवकों सहित भारत के अन्य राज्यों से संबंधित करीब 100 कामगारों को कंपनी ने भारत के टिकट थमा दिए हैं और सोमवार रात को इनकी फ्लाइट इंडिया के लिए रवाना होगी। हालांकि कंपनी ने इन वर्कर्स का चार महीने का वेतन नहीं दिया है और बिना वेतन के ही केवल टिकटों का खर्च ही दिया है। टिकट मिलने की जानकारी हिमाचली युवकों ने मैसेज के माध्यम से ‘दिव्य हिमाचल’ को दी। युवकों के वतन लौटने की खबर सुनकर इनके परिवार वालों में भी खुशी का माहौल है। हुसैन फादहिल एंड पार्टनर्स नाम की कंपनी में दो हिमाचली युवकों सहित 100 से भी ज्यादा भारतीय फंसे थे। कंपनी ने चार महीनों से कामगारों को वेतन नहीं दिया और न ही काम पर बुलाया जा रहा था। जैसे-तैसे फंसे हुए युवक कंपनी के नकारात्मक रवैये को लेकर लेबर कोर्ट में भी गए थे, जिसमें लेबर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इन कामगारों को दो माह के भीतर घर भेजने के आदेश सुनाए थे, लेकिन कोर्ट के आदेश कंपनी ने नहीं माने हैं और फैसले के तीन महीने बाद भी पीडि़त कामगारों की वतन वापसी सुनिश्चित नहीं की गई थी। पीडि़त कामगारों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वतन वापसी की गुहार लगाई थी और कंपनी की ज्यादत्ति का सच एक वीडियो के माध्यम से ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ साझा किया। ‘दिव्य हिमाचल’ ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद ही इन कामगारों को वतन भेजने की प्रक्रिया कंपनी ने शुरू कर दी थी। दो हिमाचली युवकों में से एक युवक जिला ऊना के गांव पूबोवाल से संबंधित है, जबकि दूसरा युवक जिला कांगड़ा के डाडासीबा का निवासी है।

‘दिव्य हिमाचल’ का शुक्रिया

ओमान गए हिमाचली युवक ललित, प्रिंस सिपहिया व इनके परिजनों ने ‘दिव्य हिमाचल’ को थैंक्स कहा है। ललित कुमार ने कहा कि मीडिया में खबर छपते ही कंपनी प्रबंधन ने भारतीय कामगारों को वतन भेजने की कार्रवाई शुरू की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App