सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम से किया इनकार

By: Mar 27th, 2018 12:20 am

 सीएम का तर्क, प्रदेश के वित्तीय हालात ठीक नहीं

शिमला—न्यू पेंशन स्कीम के तहत वर्ष 2003 के बाद लगे हजारों कर्मचारियों को सरकार ने झटका दिया है। जयराम सरकार ने प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करके ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने से मना कर दिया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि दूसरे राज्य भी अब न्यू पेंशन स्कीम को ही अपना रहे हैं। सदन में विधायक रमेश धवाला  ने न्यू पेंशन स्कीम को मुद्दा उठाया और कहा कि हजारों कर्मचारी सरकार से राहत का इंतजार कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। पुरानी पेंशन योजना  में बेहद बड़ा खर्चा है और यहां सरकार के पास पैसा नहीं। उन्होंने कहा कि लगभग सभी राज्यों में न्यू पैंशन स्कीम लागू है। वर्ष 2003 के बाद ये स्कीम लागू की गई है जिसे बंद करके पुरानी स्कीम को लागू करने के लिए कई दफा मांग आई मगर ये व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा हमेशा करती रहेगी परंतु नई स्कीम को बंद करके पुरानी स्कीम को अपनाना उसके वश में नहीं है। उन्होंने विधायक के सुझाव पर आश्वस्त किया कि सरकार इस संबंध में वैसे एक कमेटी बनाएगी लेकिन इससे पहले भी अधिकारियों से इसपर विस्तार से चर्चा कर ली गई है। विधायक राकेश सिंघा ने इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि सरकार को हजारों कर्मचारियों के हितों के लिए सकारात्मक फैसला लेना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि विधायकों को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों को क्यों नहीं। दिहाड़ीदारों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में निर्णय दिया है।  इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में भी न्यू पेंशन स्कीम है और त्रिपुरा की जानकारी वह लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App