सामान खरीद रहे हैं… एक्सपायरी डेट देखें

By: Mar 16th, 2018 12:07 am

मंडी – खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा गुरुवार को सदर उपमंडल की ग्राम पंचायत मझवाड़ में जिला स्तरीय विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सामान खरीदने से पूर्व उसका मूल्य व उसकी एक्सपायरी डेट की अवश्य जांच कर लें तथा उसका बिल भी अवश्य लें। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपनी शिकायतें टोल फ्री नंबर 1967 पर भी कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रताप ठाकुर खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जबकि पूर्ण चंद ठाकुर खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक किया। खंड चिकित्सा अधिकारी, सदर डा. पुष्पराज ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। सदस्य राज्य उपभोक्ता संघ हरमीत सिंह बिटटू ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व  स्थानीय ग्राम  पंचायत के प्रधान हरीश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत व सम्मान किया। शिविर में लगभग 210 उपभोक्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, खाद्य एवं आपूर्ति निगम चैन सिंह, निरीक्षक सदर दीपक शर्मा, सुंदरनगर आतीश ठाकुर, विक्रम ठाकुर, निरीक्षक मापतोल विभाग विनोद कुमार भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App