स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड संस्था शुरू

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

मंडी में खिलाडि़यों को दिलाएंगे मंच, होनहारों को प्रतिभा दिखाने का मौका

मंडी – प्रदेश के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था काम करेगी। संस्था का विधिवत रूप से आगाज गुरुवार को मंडी जिला मुख्यालय से हुआ। संस्था के उद्घाटन अवसर पर देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबना चौहान ने भूमि पूजन व कन्या पूजन कर संस्था का विधिवत रूप से शुभारंभ किया, साथ ही कार्यालय का उद्घाटन भी किया। मंडी शहर के साथ लगते तिलहर क्षेत्र के मंजेश गांव में संस्था का मुख्य कार्यालय रहेगा। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के निदेशक चमन शर्मा ने समारोह की मुख्य अतिथि युवा प्रधान जबना चौहान को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक हरीश शर्मा सीईओ दीपक मल्होत्रा आपरेशन, मैनेजर महेंद्र सिंह मार्केटिंग, मैनेजर केसर सकलानी, विनोद शर्मा, गुंजन शर्मा, गुरुदेव शर्मा, नितिन ठाकुर, गुलाब ठाकुर, जोगिंदर शर्मा, शिवराम वर्मा, रजनी शर्मा, रीना शर्मा, ममता शर्मा, तृप्ता सकलानी, रजनी शर्मा, अंजु, मीना कुमारी, गायत्री शर्मा, रीता शर्मा, चमन मुरारी और काकू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App