हे भगवान ! बिजली का बिल पौने 14 लाख

By: Mar 23rd, 2018 12:02 am

अंब में हंबोली के घरेलू उपभोक्ता के विद्युत बोर्ड ने उड़ा दिए होश

बड़ूही— विद्युत बोर्ड की कथित मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। कभी विद्युत बोर्ड के अघोषित कट से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, तो कभी भारी-भरकम बिजली बिल आना उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जिस उपभोक्ता को पिछले महीने 263 रुपए बिजली बिल आया हो और इस माह यह राशि 13 लाख 69 हजार तक पहुंच जाए तो इस उपभोक्ता के होश उड़ना स्वभाविक ही है, लेकिन कोताही के बाद भी विद्युत बोर्ड की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस तरह की मामला उपमंडल अंब के अंतर्गत ग्राम पंचायत हंबोली में सामने आया है। यहां पर एक बिजली उपभोक्ता जगत राम को विद्युत बोर्ड ने इस बार 13 लाख 69 हजार रुपए की राशि का भारी-भरकम बिल थमाया है। बिल देख कर विद्युत उपभोक्ता के होश फाख्ता हो गए। वहीं, यह भारी-भरकम बिल चर्चा का विषय भी बना हुआ है। हालांकि विद्युत बोर्ड की यह पहली लापरवाही नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले जिला में घट चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। बहराहल, विद्युत उपभोक्ता जगत राम ने अपनी शिकायत विद्युत के अधिकारियों के पास की है। वहीं, विद्युत बोर्ड ने भी आश्वासन दिया है कि इसका समाधान कर दिया जाएगा। विद्युत उपभोक्ता जगत राम का कहना है कि गत माह उन्हें कम ही बिजली बिल आया, लेकिन इस माह का बिजली बिल देखकर वह परेशान हो गए। इसके चलते उन्होंने विद्युत बोर्ड से आग्रह किया है कि उनके बिल को चेक किया जाए। फिलहाल बोर्ड की लापरवाही ने उपभोक्ता के होश फाख्ता कर दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App