भटौलीकलां को मिले दो शौचालय

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

बीबीएन – बद्दी के यूनिकैम लैब उद्योग ने अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत राजकीय उच्च विद्यालय भटौलीकलां में दो शौचालयों का निर्माण करवाया व मैदान में टाइलें लगवाईं। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सीएसआर के तहत शुरू किए गए कार्याें का शुभारंभ दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंचायत प्रधान सोनू देवी उपस्थित थीं।  कंपनी के एचआर प्रबंधक ऋषि बधावन ने बताया कि सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत कंपनी ने एकत्रिकरण मैदान में टाइलें लगाई, लड़कियों के लिए दो आधुनिक शौचालय बनाए गए वहीं, रसोईघर को भी नया रंग रूप दिया गया। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दो शौचालय कंपनी ने बनाए, जिसका शुभारंभ दून विधायक परमजीत सिंह ने किया। विधायक ने इस पुनीत कार्य के लिए कंपनी का आभार जताया। पंचायत प्रधान सोनू देवी ने कहा कि दो शौचालय बनाकर यूनिकैम लैब ने एक मिसाल कायम की है, जिसकी अन्य उद्योगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर एच आर मैनेजर ऋषि बधावन, पंचायत प्रधान सोनू देवी, सहायक प्रबधंक रमेश कुमार, विजय राणा, कमल चंद व बिग्रेडियर  देवेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App