अढ़ाई लाख में मकान मुशिकल

By: Apr 24th, 2018 12:04 am

सुक्खू ने कशैणी के अग्निपीडि़तों को मांगी ज्यादा आर्थिक मदद

शिमला— हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक सुखविंदर सुक्खू ने जयराम सरकार को सुझाव दिया है कि रोहड़ू उपमंडल के कशैणी गांव के अग्निपीडि़त को नियमों में ढील देकर आर्थिक सहायता दी जाए। चूंकि आगजनी के कारण पूरा गांव तबाह हो गया है। पीडि़त परिवारों को नए सिरे से घर बनाने होंगे। महंगाई के इस दौर में अढ़ाई लाख रुपए से नया मकान बनाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। श्री सुक्खू सोमवार को कशैणी में अग्निपीडि़तों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका दुःख साझा किया। आगजनी के बारे में जानने के बाद पीडि़त परिवारों को उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ  से भी वित्तीय मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। राहत कार्यों का जायजा लेने के बाद श्री सुक्खू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि एक तो राहत कार्य में तेजी लाई जाए और दूसरा आर्थिक सहायता राशि में इजाफा किया जाए, ताकि पीडि़त परिवार नए सिरे से सिर पर छत्त का इंतजाम कर सकें।  इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीपीएस रोहित ठाकुर, पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक हरीश जनारथा, ओम प्रकाश रांटा, राजेंद्र सिंह, भगतराम, रमेश बबटा, मुनी लाल, प्रवीन, छतर सिंह राठौर, इश्वर दास, गिरधारी लाल जनारथा, भुपेश केहेट, विकास कंवर अनेक कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App