अफसरों की परीक्षा 18 से 26 जून तक

By: Apr 5th, 2018 12:01 am

 शिमला— विभागीय परीक्षा बोर्ड हिप्पा द्वारा नियमित आधार पर सेवारत अधिकारियों के लिए विभागीय परीक्षा 18 से 26 जून के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भारतीय वन सेवा, वन सेवा, राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी, अधीक्षक ग्रेड-2 व वरिष्ठ सहायक, तकनीकी एवं गैर तकनीकी, आबकारी एवं कराधान निरीक्षक, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वितीय श्रेणी अधिकारी, राज्य विद्युत बोर्ड के इंजीनियर अधिकारी तथा सहायक अभियंता, पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधकों के लिए आयोजित की जाएगी।  हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड फेयरलॉन के सचिव टीसी शर्मा ने कहा कि वित्तीय प्रशासन पेपर संख्या-1 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बोर्ड धर्मशाला तथा मंडी के अलावा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला में परीक्षा का आयोजन करेगा। विभागाध्यक्ष अथवा सक्षम अधिकारी के माध्यम से आवेदन सचिव, हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा फेयरलॉन शिमला को 11 मई तक भेजने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App