अब जेल में वीडियो कॉलिंग सिस्टम

By: Apr 11th, 2018 12:02 am

करनाल— अब कैदी अपने परिजनों के साथ वीडियो कॉलिंग के जरिए कर सकेंगे बात । हरियाणा की पहली ऐसी जेल जहा पर अब कैदी अपने परिवार वालो से वीडियो कॉलिंग सिस्टम के जरिए कर सकेंगे फेस-टू-फेस बात जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन करनाल जिला जेल में इस सुविधा का उद्घाटन हो गया है । हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने करनाल जिला जेल में इस योजना का शुभारंभ किया है। जिला जेल करनाल में इस समय दो हजार से अधिक कैदी बंद है, जिनसे मिलने उनके परिवार वाले आते है कुछ कैदियों के परिजन बूढ़े होने की वजह से या किसी अन्य समस्या की वजह से उनसे मिलने नहीं आ पाते जिसको लेकर जिला जेल करनाल में इस सुविधा का शुभ आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से कैदी पांच मिनट तक अपने परिवार के किसी भी सदस्य से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से फेस टू फेस बात कर सकता है । इसके लिए कैदी को अपने परिवार वालो के दो टेलीफोन नंबर जमा करवाने होंगे जिसके बाद वह अपने परिवार वालों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर सकेंगे। वही हरियाणा की दूसरी जेलों में भी इस प्रकार की सुविधा जल्द ही कैदियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस तरह की सुविधा शुरू होने वाली करनाल जिला जेल हरियाणा की पहली ऐसी जेल है जहाँ पर वीडियो कॉलिंग सिस्टम शुरू हुआ है। इस दौरान जेल का प्रशासन भी मौजूद रहा।

 अपोलो स्कूल का शुभारंभ

करनाल—हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को चरित्रवान, संस्कारवान व प्रतिभावान बनाती है। उन्होंने गांव दादुपुर खुर्द में अपोलो इंटरनैशनल स्कूल का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने स्कूल के प्रथम सत्र की शुरूआत  रिबन काटकर तथा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की। उन्होंने कहा कि अपोलो इंटरनैशनल स्कूल रोनक फाउंडेशन शिक्षण संस्थान के तहत चलाया जा रहा है। अपोलो द्वारा राष्ट्र के निर्माण में बच्चों के विकास करने का कार्य ग्रामीण पृष्ठ भूमि से शुरू किया गया है, जोकि अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में प्रोग्राम कोर्डिनेटर महेंद्र सिंह सन्नी, ओंकार कंवर, गुजंन, दीपक कौशिक, राहुल गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App