आजाद सांसें देने वालों को नमन

By: Apr 7th, 2018 12:02 am

पंचकूला— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के सेक्टर 4 स्थित स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह के चैयरमैन ललती राम के निवास पर पहुंचे तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए आईऐनए सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं व उनके आश्रितों से मिले और उनका कुशल-मंगल भी पूछा। उन्होंने कहा कि भारत का अपना इतिहास है। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में क्लर्कों की पारदर्शिता एवं मैरिट के आधार पर भर्ती किए जाने पर स्वतंत्रता सेनानियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में भ्रष्टाचार के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में हमें शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से रिश्वत के रूप में लिए गए पैसे वापस लिए जाएंगे और उनके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर इन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की समस्याएं व मांगे भी सुनी तथा उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी जिला रेवाड़ी से आनंद लाल, दवारिका से दुली चंद, अंबाला से जगीर सिंह व केहर सिंह, हिसार से भाले राम, मानेसर से भाग मल नंबरदार, जींद से प्रभी देवी पत्नी स्व. चंदन सिंह, आश्रितों में गुरुग्राम से रविंदर दहिया, लेख राज राघव व कपूर सिंह दलाल तथा चरखी दादरी से भगवान फोगाट, राजेंद्र सिंह, हरी सिंह, उमेद सिंह, राकेश, सनातन, राज करन व झज्जर से रामबीर तथा गुरुग्राम से सूबेदार विजेंद्र ठकरान को शॉल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर  समारोह के चेयरमैन ललती राम, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, पुलिस आयुक्त एएस चावला, उपायुक्त मुकुल, डीसीपी मनबीर सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App