एयरटेल ने दी आईपीएल में फ्री स्ट्रीमिंग

By: Apr 7th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— एयरटेल के ग्राहकों के लिए शानदार खबर है। एयरटेल की लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग एयरटेल टीवी ग्राहकों के लिए आगामी वीवो आईपीएल 2018 के सभी लाइव मैचों की अनलिमिटेड फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा हॉटस्टार के जरिए पेश कर रही है। इतना ही नही एयरटेल ने इस अनुभव को बेहतर बनाने के इरादे से एयरटेल टीवी का नया वर्जन भी पेश किया है। इस नए वर्जन में एक अलग क्रिकेट सैशन है जिसे युजर्स को लाइव एक्शन के अलावा बेहद शानदार क्यूरेटेड अनुभव देने के मकसद से खास तौर से तैयार किया गया है। एयरटेल टीवी यूजर्स अपनी पसंदीदा टीमों का चयन कर उन्हें फौलो भी कर सकते हैं, जो मैच खेले जा रहे हैं उनकी खबर जान सकते हैं, और आने वाले आगामी शेड्यूल की जानकारी भी ले सकते हैं और ये सब वे एयरटेल टीवी से बाहर निकले बगैर ही वे कर सकते हैं। साथ ही स्पेशल स्कोर बोर्ड नोटिफिकेशन भी मिलेंगे ताकि यूजर्स को क्रिकेट की सारी ताजा खबर मिलती रहे। इस नए वर्जन में इंटरेक्टिव गेम्स और कंटेस्ट भी होंगे जिनमें भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार भी जीते जा सकते हैं। एयरटेल के ग्राहकों को एयरटेल टीवी का यह नवीनतम वर्जन इंस्टॉल करना होगा जो कि एंड्रॉयड  तथा आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। नए यूजर्स को इसे डाउनलोड करने के बाद अपडेट का नोटिफिकेशन मिलेगा। जबकि नॉन-एयरटेल यूजर्स को एयरटेल 4जी सिम खरीदना होगा और अपने स्मार्टफोन के सिम स्लॉट एक में इसे लगाकर वे स्टैप 1 का पालन कर आनंद ले सकेंगे। एयरटेल टीवी जनवरी और फरवरी 2018 के दौरान भारत में सर्वाधिक डाउनलोड़  की जाने वाली वीडियो ओटीटी  भी बन चुकी है। एयरटेल टीवी पर सभी कंटेंट जून 2018 तक एयरटेल के पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं। अब रोचक लाइव आईपीएल एक्शन भी इस पर उपलब्ध कराने के बाद एयरटेल टीवी पर ग्राहकों को संपूर्ण एंटरटेनमेंट अनुभव मिलेगा जिसमें लाइव टीवी से मूवीज, शो, ओरिजिनल सीरीज प्रमुख है। स्मीर बतरा, सीईओ कंटेंट एवं पसए भारती एयरटेल ने कहा हमें अपने कंटेंट कैटलॉग में आगामी आईपीएल का अनलिमिटेड लाइव शामिल करते हुए बेहद खुशी है।  हम विश्वास है कि एयरटेल टीवी यूजर्स इस  शानदार मौके के लाइव को कतई मिस नहीं करेंगे और वे जहां भी चाहें वहीं से इसका आनंद भी ले सकेंगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App