एवीएन स्कूल के छात्रों को 15-15 हजार के चेक

By: Apr 26th, 2018 12:05 am

 नाहन —जहां स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ होते ही अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने के मामले निजी स्कूलों द्वारा एक ओर सामने आ रहे हैं, वहीं जिला सिरमौर के नाहन स्थित प्रदेश में नाम कमा चुके आदर्श विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने एक नई मिसाल कायम की है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं के घोषित परिणाम में मैरिट में रहे एवीएन स्कूल नाहन के चार विद्यार्थियों को बुधवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा एक नई मिसाल कायम करते हुए 15-15 हजार रुपए के चेक इनाम स्वरूप बांटे गए। स्कूल प्रबंधन के इस कदम से जहां मैरिट में रहने वाले चारों विद्यार्थियों के हौंसले बुलंद हैं, वहीं स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी एक मार्गदर्शन मिला है। एवीएन स्कूल के इस प्रयास की तमाम अभिभावक भी सराहना कर रहे हैं। बुधवार को आदर्श विद्या निकेतन स्कूल नाहन के कैंपस में आयोजित समारोह में एवीएन स्कूल के प्रबंध निदेशक व प्रधानाचार्या केके चंदोला ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट में स्थान अर्जित करने वाले चार मेधावी छात्रों को 15-15 हजार रुपए के चेक पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया। इस सूची में एवीएन स्कूल नाहन की कॉमर्स संकाय में सातवें स्थान पर रहे अखिल गुप्ता ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। वहीं दिव्या व यासमिन ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर नौवां स्थान, नीरज ने जमा दो विज्ञान संकाय में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रधानाचार्या केके चंदोला ने बताया कि जमा दो कक्षा का परिणाम स्कूल में 98 प्रतिशत रहा, जिसमें हिमाचल में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले नीरज ने 96 प्रतिशत, पारूल ने 95, आकाश ने 91, अनुज ने 90 प्रतिशत व अंकुश ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर बेहतर परिणाम दिए हैं। इसके अलावा कॉमर्स में अखिल गुप्ता ने प्रदेश में सातवां स्थान, दिव्या व यासमिन ने 93 प्रतिशत अंक लेकर नौवां स्थान, विश्वास ने 91 प्रतिशत व मनीषा ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर केके चंदोला ने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को मैरिट में रहे विद्यार्थियों से सीख लेने का आह्वान किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App