औद्योगिक विकास अब पकड़ेगा रफ्तार

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

 बीबीएन —बीबीएन उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हाल ही में उद्योग हित में की गई घोषणाओं के लिए आभार जताया है। संघ ने प्रदेश सरकार की उद्योग हितैषी योजनाओं व दृष्टिकोण को औद्योगिक विकास को रफ्तार देने की दिशा में अहम कड़ी करार दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह शिमला में बीबीएन उद्योग संघ द्वारा आयोजित हिमाचल इंडस्ट्रीज पोस्ट इन्सेंटिव ईरा टर्निंग एसपीरेशन्ज इन टू रियलिटीज विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने औद्योगिक प्लॉटों पर किराया शुल्क हटाने, अनअर्न्ड औद्योगिक प्लॉटों पर भूमि बिक्री कर को 50 प्रतिशत, 30 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत, 10 प्रतिशत तथा पांच प्रतिशत करने का भी ऐलान किया था। यही नहीं, बीबीएनआईए की मांग पर सीएम ने कहा कि सरकार उद्यमियों को सुविधा देने के लिए धारा 118 को सरल बनाने की संभावनाओं पर भी कार्य करेगी। इसके अलावा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में 30 करोड़ खर्च कर तीनों मुख्य सड़कों का स्तरोन्नयन करने , औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को प्रभावी रूप से नियंत्रण तथा कम करने को अत्याधुनिक नागरिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने के लिए तीन करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की थी। बीबीएनआईए ने इस दौरान बीबीएन के उद्योगों से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जुटाए गए 38 लाख 37 हजार रुपए का चेक भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर को सौंपा था। इसमें टीवीएस उद्योग ने अकेले दस लाख रुपए का अंशदान दिया है।  बीबीएनआईए ने इस कार्यक्रम के दौरान सीएम के सामने धारा 118 के सरलीकरण करने, बिजली की दरें पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर कम करने, बीबीएनडीए को सशक्त करने तथा विकास कार्यो के लिए बजट मुहैया कराने की मांग रखी। इसके अलावा बद्दी की तीन प्रमुख सड़क  मार्गाें, बरोटीवाला से लाइट चौक, बद्दी साई मार्ग तथा सिक्का होटल से लोदी माजरा मार्ग के लिए तीस करोड़ रुपए देने की मांग रखी थी, जिसे सीएम ने मंजूर कर दिया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्यमियों की सबसे पुरानी मांग को भी पूरा कर दिया है, जिसके तहत पहले उद्यमियों की अपने प्लाट किराए पर देने के लिए सरकार से परमिशन लेनी पड़ती थी। सीएम ने इस मांग को पूरा करते हुए घोषणा की कि अब कोई किराया व परमिशन देने की जरूरत नहीं होगी। इस दौरान बीबीएनआईए के अध्यक्ष शैलेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया, महासचिव वाईएस गुलेरिया, संजय खुराना, राजीव अग्रवाल, अनुराग पुरी, जेसी सिद्धू, दिनेश जैन, मुकेश जैन, लघु उद्योग के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम ंिबदंल, एनपी कौशिक, विधायक परमजीत सिंह पम्मी, व्यापार मंडल के सोलन जिले के संयोजक कृष्ण कौशल भी उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App