कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारे

By: Apr 3rd, 2018 12:05 am

भरमौर —बजोली-होली जल विद्युत परियोजना में मांगों को लेकर आंदोलनरत इंटक ने सोमवार को फिर उपतहसील मुख्यालय होली में रोष रैली निकाली। इस दौरान इंटक के बैनर तले वर्करों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए होली में पुलिस का भी कड़ा पहरा बिठा दिया गया है। डीएसपी हैडक्वार्टर खुद यहां पर मोर्चा संभाले हुए हैं और यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बहरहाल इंटक ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को भी होली में प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि बजोली-होली प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन संबंधित इंटक ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को परियोजना का निर्माण कार्य बंद करवा दिया था, जिसके बाद रविवार को यूनियन के बैनर तले वर्करों ने होली में रोष रैली निकाली और कंपनी के दयोल स्थित कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था। उधर, सोमवार को भी इंटक की अगवाई में वर्करों ने होली में रैली निकाली। होली स्थित हेलिपैड पर वर्कर एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में होली बाजार से गुजरते हुए जब्बल स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक पहुंचे। इस दौरान वर्करों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इंटक प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष राम का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं होली में वर्कर यूनियन के धरने-प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी यहां पर तैनात किया गया हैं। डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने खुद यहां पर मोर्चा संभाला हुआ है। हालांकि प्रोजेक्ट की डैम साइट और एडिट फोर पर कंपनी का काम चला होने की भी सूचना है, जबकि अन्य साइट्स पर काम बंद पड़ा हुआ है। वहीं सोमवार को सीटू की जिला सचिव सुदेश ठाकुर भी सोमवार को होली घाटी पहुंच गई हैं। इस दौरान सीटू सचिव ने त्यारी पुल में सीटू संबंधित वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों से एक बैठक भी की है।   सोमवार को मामले को सुलझाने के लिए लेबर आफिसर जिला मुख्यालय चंबा से होली पहुंचे हैं। इस दौरान होली स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में लेबर ऑफिसर के साथ पदाधिकारियों की बैठक का भी आयोजन हुआ है। देर शाम तक दोनों पक्षों की लेबर आफिसर के साथ बैठक चली हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App