करोड़ों के प्रोजेक्ट मंजूर

By: Apr 10th, 2018 12:02 am

पंजाब के धार्मिक-ऐतिहासिक शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र की मुहर

चंडीगढ़— पंजाब के धार्मिक तथा ऐतिहासिक शहरों के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य के 99 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को बताया कि पंजाब के धार्मिक और ऐतिहासिक शहरों के लिए केंद्र ने प्रोजेक्ट मंजूर किया गया था, जिससे संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट असोमवार को पहली बार मिशन निदेशालय की बैठक में पेश कीं। पंजाब द्वारा बनाईं गई इन रिपोर्टों को केंद्रीय मंत्रालय ने आंशिक संशोधनों के साथ सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इन प्रोजेक्टों को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद पंजाब के धार्मिक शहर श्रीआनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब और चमकौर साहिब, शहीद-ए-आजम भगत सिंह से संबंधित हुसैनीवाला और खटकड़ कलां, फिरोजपुर में सारागढ़ी यादगार, अमृतसर में जलियांवाला बाग और बादशाह अकबर की ताजपोशी वाले शहर कलानौर का कायाकल्प होगा।

एनर्जी आडिट करवाएं सरकारी भवन

चंडीगढ़— पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सरकारी इमारतों और शिक्षा संस्थानों में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने तथा बिजली खर्च में कमी लाने के लिए ऊर्जा आडिट कराने के आदेश दिए हैं। यह आडिट पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्यौगिकी कौंसिल करेगी। जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पुष्पा गुजराल साइंस सिटी (पीजीएससी) सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरकारी इमारतों/संस्थाओं /कार्यालयों में बिजली के अंधाधुंध खर्च पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आडिट ज्यादातर सार्वजनिक हितों के मद्देनजर बिजली की बचत में मददगार होगा। ऊर्जा बचत के लिए उठाए गए कदमों के लागू किए जाने के बाद सालाना 12 लाख रुपए की बिजली की बचत हुई है, जबकि इस आडिट के लिए केवल 1.7 लाख रुपए खर्च किए गए। पीजीएससी को इस प्रोजेक्ट के लिए राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण अवार्ड दिया गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App