ग्राम स्वराज अभियान कल से  

By: Apr 13th, 2018 12:05 am

बैठक में उपायुक्त विकास लाबरू बोले, पांच मई तक चलेगा कार्यक्रम  

ऊना – देशभर में 14 अप्रैल से पांच मई तक आयोजित किए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला के दो उपमंडलों ऊना के (खड्ड खास, सासन) तथा अंब उपमंडल के (कैलाश नगर, चतेहड़ बुहल तथा गगरेट और लडोली) चयनित छह गांवों में सबका साथ सबका काम सबका विकास के अंतर्गत लोगों को जागरूक एवं लाभन्वित करने वाले  संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गुरुवार को स्थानीय बचत भवन ऊना में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त विकास लाबरू ने की। उन्होंने अभियान को सफल बनाने बारे उचित कदम उठाने बारे दिये दिशा निर्देश। उन्होंने बताया कि ग्र्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला कल्याण अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) तथा बीडीओ के माध्यम जिला तथा पंचायत स्तर पर भारत रतन डा. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद ऊना के हाल में आयोजित होगा, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रख्यात विद्वानों और डा. भीमराव अंबेडकर की जीवन शिक्षाओं और विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने बताया इस दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली बैठकों में भाग लेगें और एकीकृत बाल विकास योजना के तहत पोषाहार तथा अन्य मामलोें पर विचार-विमर्श करेंगे। विकास लाबरू ने बताया कि स्वच्छ भारत सप्ताह 15 से 21 अप्रैल तक मनाया जाएगा जबकि  स्वच्छ भारत दिवस 18 अप्रैल को मनाया जाएगा, जिसमें ग्रामीण विकास, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभागों के संबंधित अधिकारियों व क्षेत्र के बीडीओ सहित शिक्षा और आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारियों के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा और ग्रमीण स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को खंड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों द्वारा स्वच्छता से संबंधित किए गए कार्यों की पहचान की जाएगी। इसके लिये खंड स्तरीय  दल 17 से 21 अप्रैल तक स्वच्छता कवरेज के लिए भ्रमण करेंगी। 15 से 21 अप्रैल तक आईपीएच विभाग ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ पेयजल अपूर्ति जल भंडारों की सफाई करेंगे साथ ही टैंक की सफाई तिथि को भी अंकित करेंगे। इसके अलावा 18 अप्रैल को ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह और महिला मंडलों द्वारा सामुदायिक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत शौचालयों और प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई के अलावा ग्रीष्म ऋतु के  दृष्टिगत मच्छरों के पनपने के स्थलों की पहचान कर सफाई की जाएगी। शिक्षण संस्थानों में स्कूल प्रबंधन समितियों और पंचायत राज संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के अलावा आंगनबाडि़यों में 20 अप्रैल को हैंड वास डे के तहत बच्चों को हाथ धोने और उनकी सफाई रखने बारे शिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 से 21 अप्रैल तक रात्रि चौपाल और प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय बुद्धिजीवी, स्थानीय नेता, महिला मंडल, युवक मंडल स्वच्छ भारत का संदेश देंगे।  इसके अलावा स्कूलों में वार्ड स्तर पर  स्वच्छता रैलियों का आयोजन किया जाएगा और प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जाएगा, जिसमें जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रंक विभाग द्वारा जिला, खंड व ग्राम पंचायत स्तर पर उज्ज्वला योजना के अंर्तगत पात्र लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर वितरित किए जाएगें तथा उज्ज्वला योजना बारे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें पंचयती राज विभाग के साथ स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न आयु के बच्चों को प्रतिरक्षा स्थिति, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक विकास के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी और ग्राम पंचायतोें में माननीय प्रधानमंत्री के संदेश को लाइव प्रसारित भी किया जाएगा। इस दिन उगातर तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बाल पंचायतें आयोजित की जाएगी, जिसमें स्वच्छता, सामाजिक महत्व और सांप्रदायिक समानता के अलावा चित्रकला, पेंटिग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगीं। उन्होंने बताया 24 अप्रैल को ग्रामीण विकास के सौजन्य से ग्राम स्वराज दिवस आयोजित की जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक खंड से दस लाभार्थियों और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवास व हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा जनता को उपदान पर एलईडी वितरित किये जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न सरकारी सकीमों को प्रभावी रूप से अमलीजामा पहनाने और अपने अनुभवों सांझा करने वाली प्रत्येक खण्ड से दो-दो पंचायतों को संमानित किया जाएगा। इसके अत्तिरिक्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओें की जानकारी नुक्कड नाटकों के माध्यम से मुहैय्या करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को मुख्यचिकित्सा अधिकारी और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के सौजन्य से आयुषमान भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कृषि, पशुपालन और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में दो मई को किसान कल्याण दिवस के रूप में आयोजित करेंगे। इस दिन कृषि विभाग द्वारा क्लस्टर खंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा किसान मेले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उद्यान और  पशुपालन विभाग की भी सक्रिय भूमिका रहेगी और इस दौरान 2022 तक किसानों की दोगुना आय करने वाले सूचनाएं प्रसारित करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने बताया कि तीन-पांच मई को आजीविका दिवस मनाया जाएगा। बैठक में एडीसी कृतिका कुल्हारी, एसडीम ऊना पृथी पाल सिंह, एसडीएम अंब सुनील वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण राजेंद्र गौतम, खंड विकास अधिकारी ऊना व अंब तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App