ग्राम स्वराज अभियान में लगेंगे शिविर

By: Apr 15th, 2018 12:02 am

देहरादून में अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम में बोले कैबिनेट मंत्री

देहरादून— आईआरटीडी ओडिटोरियम सर्वेचौक में अंबेडकर जयंती के संगोष्ठी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज के नौजवान हमारी शक्ति है। नौजवानों को समाज के संघर्ष के विषय की जानकारी आवश्यक है। अंबेडकर दर्शन, सामाजिक संघर्ष का समाधान देता है। संगोष्ठी में बताया गया कि 14 अप्रैल से पांच मई में ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों तक योजनाओं की पहुंच, सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को देना, किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस करना, आजीविका के अवसरों में वृद्धि करना और राष्ट्रीय प्राथमिकताएं जैसे स्वच्छता व पंचायतीराज संस्थाओं की मजबूती पर जोर दिया जाना है। आजीविका एवं कौशल विकास के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों के साथ बैंकर्स, पीआईए, एनआरएलएम, डीडीयू-जीकेवाई के सहयोग से पैनल चर्चा सम्मेलन का आयोजन एवं कौशल पंजीकरण के लिए पंजीकरण काउंटर तथा आरएसईटीआई उम्मीदवारों के लिए क्रेडिट शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत वर्ष से 21058 ग्रामों का चिंहांकन किया गया है, जिसमें उत्तराखंड राज्य की चिंहित 116 ग्रामों में प्रधानमंत्री की प्रथामिकता की सात योजनाओं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं इंद्रधनुष योजना से संतृप्त किया जाना है। राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में जिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के अभी तक जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र नहीं बने पाये है, उनके लिए जाति एवं आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु एक पक्ष के लिए कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। अनुसूचित जाति के जो छात्र आय के आधार पर छात्रवृत्ति पाते है, उन छात्रों को शिक्षा विभाग से समन्वय कर, नामांकन कराने की कार्यवाही की जायेगी, ताकि आय के आधार पर छात्रवृत्ति पाने वाला कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, निदेशक समजा कल्याण मेजर योगेंद्र यादव, निदेशक जनजाति वीआर टमटा इत्यादि मौजूद थे।

इन चीजों पर होगा फोकस

राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी कार्य संचालित किए जाएंगे। विशेषकर उन ग्राम पंचायतों पर फोकस किया जाएगा, जो अभी तक खुल में शौच से मुक्त नहीं हैं। लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। ग्राम सभाओं में खुली बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों, टीकाकरण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण आदि पर चर्चा की जाएगी। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का भी प्रसारण किया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App