ग्रीन हिल्स कालेज के होनहारों को सम्मान

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

 सोलन —ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज में टेक एलिवेशन का समापन हुआ। इस अवसर पर डा. राजीव सहजल मंत्री सामाजिक न्याय व अधिकारिता हिमाचल प्रदेश सरकार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कालेज के चेयरमैन सरदार कृपाल सिंह पसरीचा ने शाल एवं टोपी पहनाकर सहजल को सम्मानित किया। वह कालेज के छात्रों ने फूलमाला पहनाकर व पुष्प मुख्यातिथि का अभिनंदन किया। सांस्कृतिक संध्या का मंच संचालन प्रदेश की प्रख्यात एंकर रश्मि ठाकुर ने किया। उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज व शायरी से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। रश्मि ठाकुर प्रदेश की इकलौती स्टेज आर्टिस्ट हैं जो हिमाचल के अलावा हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ के उच्च स्तर आयोजनों में एंकरिंग करती है। इन्होंने कालेज के छात्रों को भी एंकरिंग के टिप्स दिए। डा. सहजल ने ग्रीन हिल्स के चेयरमैन स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि यहां शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र हर क्षेत्र में अव्वल हैं। इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य का रंगारंग प्रदर्शन किया गया। डा. सहजल द्वारा संस्थान के पढ़ाई खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस टेस्ट में मेकेनिकल के छात्र नीतेश ठाकुर मिस्टर एलिवेशन और कम्प्यूटर ब्रांच की छात्रा लक्ष्मी शर्मा को मिस एलिवेशन के रूप में चुना गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App