जमीनें बेचने संबधी बैठक 16 अप्रैल से

By: Apr 9th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – राज्य की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज्य इकाईयों की जमीनों और जायदादों को बेहतर ढंग से देख-रेख करने और इनको आगे बेचने, तबदील करके सरकार या संबंधित इकाईयों के लिए फंड एकत्र करने के लिए बनाई कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग 16 अप्रैल को पंजाब भवन में बुलाई गई है जिसकी अध्यक्षता स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे। बैठक में कमेटी के सदस्य वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी शामिल होंगे। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि मुख्यमंत्री कैबिनेट अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों के तहत पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में इस कमेटी को बनाने का फैसला किया गया था। यह कमेटी 30 अप्रैल तक अपनी सिफारिशें मंत्रिमंडल को सौंपेगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App