जल्द मिलेगी वाटर एटीएम की सुविधा

By: Apr 6th, 2018 12:05 am

शिमला – प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में बहुत जल्द मरीजों को स्वच्छ पानी के लिए वाटर एटीएम की सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सहुलियत के लिए संबधित विभाग को इस बारे में अवगत करवाकर मांग उठा ली है। वहीं जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन को आश्वासन भी मिल चुका है कि अस्पताल में जल्द ही वाटर एटीएम लगाया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि राजधानी में हर जगह लोगों को वाटर एटीएम की सुविधा दी गई है, ताकि लोग स्वच्छ पानी पी सके। हैरानी की बात है कि यह सुविधा पहले से ही आईजीएमसी में मरीजों को उपलब्ध करवा देनी चाहिए थी लेकिन अभी तक यहां वाटर एटीएम स्थापित नहीं किया गया है। जिस वजह से मरीज  अस्पताल के सार्वजनिक नलों  से ही पानी पीने के लिए मजबूर है।  आईजीएमसी में बीते दिनों पानी के सैंपल फेल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। इसके बाद ही प्रशासन ने नगर निगम को वाटर एटीएम लगाने की मांग रखी है जिस पर निगम ने आश्वासन दिया है कि सबसे पहले अब अस्पताल में ही वाटर एटीएम स्थापित किया जाएगा। वाटर एटीएम लगने के बाद मरीजों को साफ पानी की सुविधा तो अस्पताल में मिलेगी। बता दे आईजीएमसी में मरीजों को एक्वागार्ड की सुविधा भी नाममात्र ही है। अस्पताल के विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में स्टाफ के ऑफिस में तो एक एक एक्वागार्ड लगा है लेकिन मरीजों को कभी भी अगर साफ पानी चाहिए होता है तो उन्हें कभी भी एक्वागार्ड अस्पताल में दिखाई नहीं देता। आईजीएमसी में रोजाना मरीजों के आने की संख्या औसतन हजारों से भी ज्यादा है ऐसे में यहां मरीजों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर एटीएम के अलावा हर वार्ड में एक एक एक्वागार्ड भी लगाने चाहिए थे।

खरीदकर लेते ही स्वच्छ वाटर

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में आने वाले ज्यादातर मरीज स्वच्छ पानी दूकान से खरीदकर लेते है। वैसे भी पानी के सैंपल खराब होने के बाद तो लोगों में वैसे भी दहशत का महौल है लोग अस्पताल के पानी का प्रयोग पिने के लिए नहीं कर रहे है। जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों से लोग बोतल दूकान से ही खरीदकर ले रहे है ,ऐसे में दूकानदार मरीजों से खुब चांदी भी कूट रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App