जीते तो गुर्ज संग 25 हजार रुपए

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

बिलासपुर —पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी के तत्त्वावधान में बिलासपुर के डियारा सेक्टर में छह मई को आयोजित किए जाने वाले दंगल के खिताबी मुकाबले में पहलवानों को खूब जोरआजमाइश करनी होगी। दंगल में खिताब जीतने वाले पहलवान को गुर्ज संग 25 हजार रुपए की नकद इनामी राशि तय की गई है, जबकि उपविजेता के लिए 15 हजार रुपए की राशि रखी गई है, लेकिन एक शर्त यह भी लगाई गई है कि यदि मुकाबला बराबरी पर छूटा तो पहलवान को महज पांच-पांच हजार रुपए की नकद राशि के हकदार रह जाएंगे। रविवार को अखाड़ा कमेटी की बैठक यहां विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। दंगल को रोचक बनाने के लिए बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। यह निर्णय भी लिया गया कि खिताबी मुकाबले में प्रतिभागी पहलवानों को परिणाम हर सूरत में निकालना ही होगा। अन्यथा मुकाबला बराबरी पर छूटने के चलते दोनों पहलवानों को पांच पांच हजार रुपए से ही संतोष करना होगा। हर साल आयोजित की जाने वाली इस छिंज में इस बार भी देश भर के कई नामी पहलवान दमखम दिखाएंगे। अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष हुसैन अली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच मई को श्वाल (अरदास) तथा चूरमा वितरण की रस्म निभाने के साथ ही लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं, छह मई को टमक टियाला पर पगड़ी वितरण के बाद अखाड़े तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। अखाड़े की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद दोपहर के समय दंगल का शुभारंभ होगा। इसका आगाज बाल पहलवानों के मुकाबलों से किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि दंगल के तहत रुस्तम-ए-कहलूर के खिताब के विजेता पहलवान को गुर्ज व 25 हजार, जबकि उपविजेता को 15 हजार रुप्रए का नकद इनाम दिया जाएगा। यह निर्णय भी लिया गया कि खिताबी मुकाबले में प्रतिभागी पहलवानों को परिणाम हर हालत में निकालना होगा। यदि मुकाबला बराबरी पर छूटा तो दोनों पहलवान केवल पांच-पांच हजार रुपए की इनामी राशि के हकदार रह जाएंगे।

मीटिंग में इन्होंने भरी हाजिरी

बैठक में पवन धीमान, मनमोहन भंडारी, सुखराम आजाद, निक्का राम ठाकुर, हबीब खान, इंद्रेश शर्मा, राजकुमार सोनी, राकेश ठाकुर, देवी राम, कृष्ण कुमार चौहान, रमेश, राम लाल शर्मा, प्रकाश चंद, अशोक, गुलाब सिंह ठाकुर, प्रताप सिंह भल्ला, ओमप्रकाश मेहता, भगवती प्रसाद व गफूर खान आदि ने भाग लिया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App