डंपिंग साइट ने बढ़ाया सुजानपुर का सिरदर्द

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

सुजानपुर  – नगर परिषद सुजानपुर को कूड़ा डंपिंग साइट स्थान ढूंढने में खासी मुश्किल पैदा हो रही हैं। शीघ्र इस डंपिंग साइट का चयन नहीं किया गया, तो शहर में कूड़ा-कर्कट जमा होने से सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी, क्योंकि वर्तमान में जिस स्थान पर कूड़ा डंपिंग साइट बनाई गई है वहां पर कूड़ा फेंकना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में सुजानपुर प्रशासन ने नगर परिषद को पत्र लिखकर नई डंपिंग साइट ढूंढने के फरमान जारी किए हैं। शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में शहर में कूड़ा डंपिंग साइट स्थान ढूंढने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी ने की। इस मौके पर नगर परिषद अधिकारी किशोरी लाल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में अन्य बातों के ऊपर चर्चा करने से पहले सबसे पहले शहर में उत्पन्न होने वाली कूड़ा कर्कट स्थल चयन के बारे में चर्चा की गई। नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर मौजूदा समय में पूरे शहर की गंदगी कूड़ा-कर्कट फेंका जाता है, उस स्थान पर कूड़ा फेंकना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है और नगर परिषद ने उस स्थान पर अब कूड़ा फेंकना बंद कर दिया है। सुजानपुर प्रशासन की ओर से एक पत्र नगर परिषद को प्राप्त हुआ है, जिसमें नए डंपिंग साइट के स्थान को चयन करने वाले और पुराने डंपिंग साइड में कूड़ा न फेंकने वाले निर्देश जारी किए गए थे। उसी पर इस बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को डंपिंग स्थल चयन के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है। नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद की टीम कनिष्ठ अभियंता स्थानों का निरीक्षण करने गए, लेकिन किसी भी स्थान पर सहमति नहीं बन पाई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपमंडल अधिकारी सुजानपुर को पत्र लिखकर नए सिरे से बैठक आयोजन करने को कहा गया है, जिस पर डंपिंग स्थल चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि जब तक कूड़ा डंपिंग साइट का चयन नहीं होता है तब तक कूड़ा कर्कट कूड़ादान में ही रहेगा। शीघ्र ही नए स्थल का चयन कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को आने वाले दिनों में यहां-वहां न फेंकें हो सके, तो ऐसे स्थल पर कूड़ा इकट्ठा करें, जो किसी को भी असुविधा न प्रदान करें। जैसे ही डंपिंग स्थल का चयन हो जाएगा, इस कूड़े को उठा लिया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App