ड्रॉप आउट रोको…इनाम पाओ

By: Apr 2nd, 2018 12:05 am

 चंबा —हमारा तो एक ही मकसद है जी! सब पढं़े..सब बढ़ें। शिक्षा ही है जो चंबा से पिछड़ेपन का दाग धोएगी। सोमवार से चंबा के समर स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान जो शिक्षक ड्रॉप आउट को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा, उसे 21 सौ का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम शिक्षा उपनिदेशालय में कार्यवाहक उपनिदेशक  के पद पर सेवाएं दे रहे संजीव पुरी देंगे। सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट को बढ़ाने के साथ ही ड्र्रॉप आउट कम करने के लिए शुरू की गई इस पहल के तहत बीईईओ को भी 11 सौ रुपए की राशि इनाम के तौर पर निर्धारित की है। यह राशि सरकार की ओर से नहीं, बल्कि उपनिदेशक अपनी जेब से अदा करेंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दो अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र कोे लेकर निदेशालय की ओर से भी दाखिले को लेकर तिथियों का निर्धारण कर दिया है। पहली कक्षा में प्रवेश को लेकर किसी तरह की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, वहीं नौवीं से दसवीं के लिए सात अप्रैल और जमा एक और दो के लिए 10 अप्रैल तक बिना किसी लेट फीस के एडमिशन मिलेगी। ड्रॉप आउट कम करने के साथ सबसे पहले स्कूलों के लिए भूमि विभाग के नाम करवाने वाले बीईईओ को पांच हजार रुपए इनाम के तौर पर रखे गए हैं।

स्कूलों में पहुंच गईं किताबें

नया सत्र शुरू होते ही सरकार की ओर से दी जाने वाले फ्री किताबें मिल जाएंगी। पिछले वर्ष से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही छात्रों को किताबें उपलब्ध हो रही हैं। किताबों की खेप एडवांस में ही स्कूलों में पहुंच चुकी है। जिन स्कूलों ने अभी तक निर्धारित स्थल से किताबें नहीं उठाई हैं, उन्हें जल्द ही किताबें उठाने के निर्देश जरी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App