धर्मशाला में गाजियाबाद के आईएएस की मौत

By: Apr 16th, 2018 12:01 am

रक्कड़ में एनजीओ टूअर पर पहुंचे अधिकारी की तबीयत बिगड़ी

धर्मशाला – धर्मशाला के समीपवर्ती रक्कड़ स्थित गैर सरकारी संगठन जागोरी में एनजीओ टूअर पर पहुंचे एक आईएएस अधिकारी की शनिवार रात को मौत हो गई। अधिकारी को जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद जोनल अस्पताल धर्मशाला प्रबंधन ने इसकी सूचना सदर थाना धर्मशाला में दी। इसके बाद पुलिस ने मामले के संबंध में बयान दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान आईएएस अधिकारी नवनीत मिश्रा पुत्र योगेश चंद्रा मिश्रा निवासी लोहिया नगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। रक्कड़ स्थित जागोरी संस्था में अंडर सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के 31 आईएएस अधिकारियों का दल एनजीओ स्टडी टूअर के लिए पहुंचा था। यह दल 12 अप्रैल को धर्मशाला में पहुंचा था तथा चार दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित था। मृतक आईएएस अधिकारी नवनीत मिश्रा मधुमेह के रोगी थे और उन्होंने यहां पहुंचने के दौरान स्वास्थ्य ठीक न होने की भी बात कही थी, जिसके बाद उनके साथ आए अन्य आईएएस अधिकारी उन्हें शनिवार रात को उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला ले आए थे, लेकिन धर्मशाला अस्पताल पहुंचने के दौरान उनकी मौत हो गई। सदर थाना धर्मशाला से एसआई सुरेश अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App