नई टेक्नोलॉजी से रू-ब-रू करवाए एलपीयू के छात्र

By: Apr 22nd, 2018 12:02 am

जालंधर— एलपीयू के स्कूल ऑफ इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रॉनिकस इंजीनियरिंग ने दूसरी सबसे बड़ी दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फे्रंस इंटेलीजेंट सर्किट्स तथा सिस्टम (आईसीआईसीएस-2018) का एलपीयू के सभागार शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में किया। इस कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य अकादमिक, अनुसंधान एवं ओद्यौगिक समुदायों में आज के दौर में इलेक्ट्रॉनिकस की फील्ड में उभरती टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूक करना था। विश्व प्रख्यात अमरीका से आए रिसर्चर डा. हरप्रीत सिंह (डीन वेन स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए) ने एलपीयू के विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि विज्ञान का सही प्रयोग समाज के उद्धार के लिए करना चाहिए। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ कैंपीनास, ब्राजील से आए प्रो. (डा.) हूजो ई हर्नांडेस फीजोरो ने बहुत ही महत्त्वपूर्ण विषय ‘इंटरनेट ऑफ थिंगस’ पर चर्चा की तथा कहा कि वर्तमान समय में हर टेक्नोलॉजी का आधारभूत बिंदु इंटरनेट होगा। कान्फे्रंस के दौरान विशेष बल युवा भागेदारी पर दिया गया, ताकि वे साकारात्मक अनुसंधान का प्रयोग लोगों की रोजाना दिनचर्या के लिए कर सकें। इसके अतिरिक्त इस कान्फ्रेंस में विशेष ध्यान आम आदमी को विज्ञान का अत्याधिक लाभ हो सके।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App