नरैण स्कूल के बच्चें पर मंडरा रही मौत

By: Apr 16th, 2018 12:05 am

 रामपुर बुशहर —नरैण पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला में पढ़ रहे बच्चे खौफ के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। जर्जर हालत का स्कूल भवन, ऊपर से पहाड़ी के खिसकने का डर हर समय सताता रहता है। बारिश व तूफान आने पर स्कूल पर पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक खासे चिंतित हैं। यहां के युवाओं ने स्कूल की हालत को देखते हुए विशेष पहल की है, जिसके तहत स्कूल को यहां से किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। रविवार को नरैंण पंचायत के युवाओं ने बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता पवन चौहान ने की। चौहान ने कहा कि स्कूल का एक हिस्सा गत वर्ष पत्थर आने से ढह चुका है। साथ ही स्कूल का भवन असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के पूनर्निर्माण के लिए पंचायत व शिक्षा बोर्ड से पैसा भी आ चुका है, लेकिन इस पैसे को यहां पर लगाना उचित निर्णय नहीं होगा। इसकी मुख्य वजह यह है कि जिस जगह पर स्कूल बना है वहां पर पहले ही काफी कम जगह है। वहीं, पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का ड़र हर समय सताता रहता है। ऐसे में इस स्कूल का भवन यहां नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक पाठशाला के लिए अलग से जमीन दे दी गई है। वहां पर स्कूल का नया निर्माण सही कदम होगा। उन्होंने कहा कि इस पुराने स्कूल भवन को उखाड़ने का काम युवा वर्ग करेगा। साथ ही स्कूल भवन निर्माण में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मांग की है कि जब तक स्कूल का नया भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक प्राथमिक पाठशाला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नरैंण में लगाई जाए। इस मौके पर पवन चौहान, वीर बहादुर कायथ, यशपाल पालसरा, बबलू पालसरा, सुनील देष्टा, सुनील, गोविंद कुमार, राजकुमार, मोहन सिंह, अभिषेक महाजन, जॉनी, बॉबी, गोलू महाजन, टींकू, अंकित, गोलू मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App