नहीं मानेंगे एनएचएम के आर्डर

By: Apr 5th, 2018 12:01 am

हिमाचल मेडिकल आफिसर एसोसिएशन ने बुलंद की आवाज

मंडी— हिमाचल प्रदेश मेडिकल अफसर अफसर एसोसिएशन ने नेशनल हैल्थ मिशन के सीधे आदेश मानने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में मेडिकल अफसर एसोसिएशन की ओर से बाकायदा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को चिट्ठी लिखी गई है। यही नहीं, चिट्ठी में डाक्टरों के संगठन ने इसे सम्मान की लड़ाई करार दिया है। एसोसिएशन का दोटूक कहना है कि अगर नेशनल हैल्थ मिशन की तरफ से डाक्टरों को सीधे आदेश दिए जाते हैं तो वे इसे नहीं मानेंगे। एनएचएम की ओर से कोई भी आदेश हों तो वे हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य निदेशालय से होकर ही आने चाहिएं। ऐसे में अब दो धड़ों में बंट चुके स्वास्थ्य विभाग की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। हाल ही में लिखी गई इस चिट्ठी में पहली अप्रैल से एनएचएम की ओर सीधे आदेश मानने से मना किया गया है। बता दें कि एनएचएम और स्वास्थ्य निदेशालय के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है, जो अब खुलकर सामने आ रहा है। इस संबंध में मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन ने बाकायदा मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी और इस बात को अपने ज्ञापन में सबसे पहले रखा था। इन हालातों में स्वास्थ्य विभाग का दो धड़ों में बंटना सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। चिट्ठी में आरोप लगाया है कि जानबूझकर स्वास्थ्य निदेशालय को दरकिनार कर कमजोर किया जा रहा है, जो अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन की ओर से सभी सीएमओ और एमएस को पत्र लिख कर सहयोग मांगा गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि सभी सीएमओ और एमएस एसोसिएशन का सहयोग करें और यदि एनएचएम की ओर से सीधे आदेश आते हैं तो इस संबंध में सवाल कर आदेशों को फिर से स्वास्थ्य निदेशालय भेजा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App