नूरपुर हादसे पर सोशल मीडिया कर रहा गुमराह

By: Apr 11th, 2018 12:20 am

भुंतर, शाहपुर—फ्रॉड और गुमराह करने वाली सूचनाओं के कारण बदनाम सोशल मीडिया ने नूरपुर हादसे में शिकार मासूमों के नाम पर गुमराह करना आरंभ कर दिया है। घायल मासूमों को ब्लड की जरूरत के नाम पर संदेश भेजे जा रहे हैं और मदद का ऐलान किया गया है, लेकिन जब संदेश में दिए नंबर पर कॉल की जा रही है तो संपर्क नहीं हो रहा है और सभी नंबर बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं। लिहाजा, जमकर लोग गुमराह हो रहे हैं।  गत दिन कांगड़ा जिला के नूरपुर में हुए सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया है और लोग घायल मासूमों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने में जुटे हैं। सोमवार के बाद मंगलवार को भी एक ओर नूरपुर में घायल मासूमों का उपचार चलता रहा, तो सुबह ही एक संदेश अचानक व्हाट्सऐप पर आने लगा। इस समूह के अनुसार नूरपुर हादसे में घायल बच्चों को ओ नेगेटिव ग्रुप ब्लड की जरूरत की बात कही गई थी । ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए तीन संपर्क नंबर 9986868811, 9986868805 व 9845828211 भी दिए गए थे। संदेश में यह 15 लोगों को संदेश भेजने और ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करने की बात कही गई थी। दिन भर यह संदेश धड़ल्ले से घूमता रहा और लोग बेवकूफ  बन आगे इसे भेजने में लगे रहे। हैरानी की बात यह कि इन नंबरों पर जब संपर्क साधा गया तो कन्नड़ भाषा में नंबर के बंद होने या व्यस्त होने का संदेश मिल रहा था और इनका पता भी कर्नाटक का बताया जा रहा था। देर शाम तक हालांकि इस संदेश की पोल खुलनी आरंभ हुई। जानकारों के अनुसार इससे पहले भी इसी प्रकार का संदेश किसी एक अन्य दुर्घटना से जोड़कर भी भेजा गया था और लोगों को गुमराह किया था। हाल ही के सालों में फ्रॉड खबरें साझा फैलाने के मामले में व्हाट्सऐप बुरी तरह से बदनाम हो रहा है और कई प्रकार के हथकंडे अपना लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विशेषज्ञ और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अकसर ऐसे संदेशों को बिना जांचे दूसरे से साझा करने से पूर्व सत्यता जांचने का आह्वान करते रहे हैं, लेकिन इसके बाबजूद लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार यह आईटी एक्ट के दुरुपयोग का मामला है और लोगों को ऐसे संदेशों को अग्रेषित करने से बचना चाहिए। बहरहाल, नूरपुर हादसे में शिकार पीडि़तों के नाम पर सोशल मीडिया गुमराह करने में जुटा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App