नैहरी बंगा बरोटा में तीन गोशालाएं राख

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

अंब – विकास खंड अंब के तहत नैहरी बंगा बरोटा में आग लगने से तीन लोगों की पशुशालाएं जल गई। उक्त हादसे में दस क्विंटल तूड़ी, तीन कमरों के स्लोट व इमारती लकड़ी जल गई है। हादसे में पीडि़तों का करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि समय रहते पशुशालाओं में बंधी दो गउएं व चार भैंसों को बाहर निकाल लिया गया। गुरुवार रात करीब 11 बजे ज्ञान चंद की स्लेटपोश पशुशाला में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने साथ लगती गुरदयाल सिंह व प्रीतम चंद की पशुशालाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के वक्त ज्ञान चंद के घर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। आग की लपटें देख स्थानीय लोग मौका की तरफ भागे और हौंसला दिखाते हुए पशुशालाओं के अंदर बंधी दो गउएं व चार भैंसों को सकुशल बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और साथ लगते घरों को जलने से बचा लिया गया। उक्त घटना में दस क्विंटल तूड़ी जलने के साथ-साथ तीन कमरों के स्लेट व लकड़ी पूरी तरह से जल गई है। उक्त आ की घटना से करीब चार लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। दमकल विभाग अंब के इंचार्ज सुजान सिंह ने बताया कि नैहरियां में तीन लोगों की पशुशालाएं जली है। दमकल विभाग ने मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App