नौहराधार में ‘प्रेम रत्न धन पायो’

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

नौहराधार —नौहराधार डीएवी पब्लिक स्कूल में 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि नरेश चंद वर्मा ज्वेलर्स सोलन ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सबसे पहले प्रिंसीपल सुरेंद्र चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथि का स्वागत किया। दसवीं की छात्राओं द्वारा प्रेम रत्न धन पायो पर नृत्य पेश किया गया। इसके बाद छठी कक्षा के छात्र द्वारा गोविंदा फनी डांस पर खूब तालियां बटोरीं। दसवीं की छात्र-छात्राओं ने हिमाचली पहाड़ी गानों पर रासा नृत्य पेश कर सबको नचा दिया। गौरतलब है कि यह पब्लिक स्कूल किसी एक मालिक का नहीं है। यह जिला का ऐसा स्कूल है, जिसे स्थानीय लोकल कमेटी चला रही है। स्कूल का सारा कार्य प्रबंधन कमेटी देखती है।  उल्लेखनीय है कि इस पाठशाला से डाक्टर, इंजीनियर तथा फ्लाइंग आफिसर निकले हैं तथा इस पाठशाला का आज तक शत्-प्रतिशत रिजल्ट रहा है। यह स्थापना दिवस हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तथा इस दिन सभी पुराने स्टूडेंट को बुलाया जाता है। इस दौरान होनहार बच्चों को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर नर्सरी से दसवीं कक्षा के बच्चे, जो अपनी कक्षा में अव्वल रहे, उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर व राज्य स्तर में खेलने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा बच्चों को ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए दिए गए। इस मौके पर एलएमसी अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, उपप्रधान सुरेश बोबी, सुदर्शन चौहान, रविंद्र चौहान, मोरध्वज चौहान सहित बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App